शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Saina Nehwal
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 अप्रैल 2019 (19:47 IST)

साइना की निगाह न्यूजीलैंड ओपन में सत्र के दूसरे खिताब पर

Saina Nehwal। साइना की निगाह न्यूजीलैंड ओपन में सत्र के दूसरे खिताब पर - Saina Nehwal
ऑकलैंड। साइना नेहवाल हाल में समाप्त हुई एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में बाहर होने की निराशा को भूलकर मंगलवार से यहां शुरू होने वाले न्यूजीलैंड ओपन में अच्छा प्रदर्शन करके खिताब जीतने की कोशिश करेंगी।
 
दूसरी वरीयता प्राप्त साइना महिला एकल के पहले दौर में चीन की वांग झिई का सामना करेंगी। विश्व में 9वें नंबर की खिलाड़ी ने इस साल अभी तक केवल इंडोनशिया मास्टर्स में खिताब जीता है और उनकी निगाह एक और खिताब जीतने पर टिकी रहेगी। पीवी सिंधु इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले रही हैं।
 
एक अन्य भारतीय अनुरा प्रभुदेसाई का सामना महिला एकल में 6ठी वरीयता प्राप्त ली झूरेई से होगा। पुरुष एकल में बी. साई प्रणीत, एचएस प्रणय और शुंभकर डे ने मुख्य ड्रॉ में सीधे प्रवेश किया है जबकि अजय जयराम, पारुपल्ली कश्यप और लक्ष्य सेन क्वालीफायर के जरिए मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने की कोशिश करेंगे।
 
पुरुष युगल में मनु अत्री और बी. सुमीत रेड्डी तथा महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी भारत की अगुवाई करेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL Live Score, KXIP Vs SRH : किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइर्स हैदराबाद मैच का ताजा हाल