• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Lee Chong Wei
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 जून 2019 (13:08 IST)

बैडमिंटन स्टार ली चोंग वेई ने संन्यास लिया, कहा- ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने का सपना अधूरा रह गया

बैडमिंटन स्टार ली चोंग वेई ने संन्यास लिया, कहा- ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने का सपना अधूरा रह गया - Lee Chong Wei
पुत्राजाया (मलेशिया)। कैंसर से जूझने वाले बैडमिंटन स्टार ली चोंग वेई ने गुरुवार को संन्यास लेने की घोषणा की जिससे एक बेहतरीन करियर का भी अंत हो गया जिसमें उन्होंने कई खिताबजीते लेकिन ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने का उनका सपना अधूरा ही रह गया। 
 
ली यहां संन्यास की घोषणा करते समय भावुक हो गए और उनकी आंखें नम हो गईं। इस 36 वर्षीय स्टार ने कहा कि मैंने भारी मन से संन्यास लेने का फैसला किया है। मैं वास्तव में इस खेल को बहुत चाहता हूं लेकिन यह काफी दमखम वाला खेल है। मैं पिछले 19 वर्षों में सहयोग और समर्थन के लिए सभी मलेशियावासियों का आभार व्यक्त करता हूं।
 
2 बच्चों के पिता ली को पिछले साल नाक के कैंसर का पता चला था, जो शुरुआती चरण में ही था। इसके बाद उन्होंने ताइवान में उपचार कराया और कहा कि वे वापसी करने के लिए बेताब हैं। उन्होंने हालांकि अप्रैल से अभ्यास नहीं किया और कई समय सीमाएं तय करने और उन्हें पूरा नहीं कर पाने के कारण अगले साल टोकियो ओलंपिक में खेलने की उनकी उम्मीदें क्षीण पड़ गई थीं।
 
ओलंपिक में 3 बार के रजत पदक विजेता ली ने कहा कि वे अब विश्राम करके अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करेंगे तथा यहां तक कि अपनी पत्नी को 'हनीमून' पर ले जाएंगे, क्योंकि 2012 में शादी के बाद से वे लगातार इसे टालते रहे थे। (भाषा)