मंगलवार, 18 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Boxing included in Los Angeles Olympics
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 18 मार्च 2025 (16:00 IST)

IOC बोर्ड ने लॉस एंजिलिस ओलंपिक में मुक्केबाजी को शामिल करने को मंजूरी दी

IOC बोर्ड ने लॉस एंजिलिस ओलंपिक में मुक्केबाजी को शामिल करने को मंजूरी दी - Boxing included in Los Angeles Olympics
लॉस एंजिलिस खेलों में मुक्केबाजी को शामिल किया जायेगा चूंकि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के कार्यकारी बोर्ड ने मंगलवार से शुरू हो रहे 144वें सत्र से पहले इसे मंजूरी दे दी।आईओसी ने पिछले महीने विश्व मुक्केबाजी को अस्थायी मान्यता दे दी थी जिससे अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (IBA) को दरकिनार करके नयी नियामक ईकाई को अधिकार सौंपे।

आईओसी के 18 से 21 मार्च तक चलने वाले सत्र में थॉमस बाक की जगह नये अध्यक्ष का भी चुनाव किया जायेगा। इसके साथ ही लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 में मुक्केबाजी को शामिल करने के कार्यकारी बोर्ड के फैसले को मंजूरी भी मिलेगी।

बाक ने कार्यकारी बोर्ड की बैठक के बाद कहा ,‘‘ फरवरी में विश्व मुक्केबाजी को अस्थायी मान्यता मिलने के बाद हम यह फैसला लेने की स्थिति में थे। सत्र में इसे मंजूरी के लिये रखा जायेगा और मुझे यकीन है कि इसे मंजूरी मिल जायेगी। इसके बाद दुनिया भर के मुक्केबाज लॉस एंजिलिस ओलंपिक खेल सकेंगे अगर उनके राष्ट्रीय महासंघ को विश्व मुक्केबाजी से मान्यता मिली हुई है।’’

आईओसी की देखरेख में तोक्यो ओलंपिक 2020 और पेरिस ओलंपिक 2024 की मुक्केबाजी स्पर्धायें हुई थी। लंबे समय से चले आ रहे संचालन संबंधी मसलों और मुकाबलों की निष्पक्षता पर सवाल उठने के बाद 2023 में आईबीए की मान्यता रद्द कर दी गई थी।विश्व मुक्केबाजी के अध्यक्ष बोरिस वान डेर वोर्स्ट ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा ,‘‘ यह ओलंपिक मुक्केबाजी के लिये काफी अहम फैसला है और ओलंपिक कार्यक्रम में खेल को बहाल करने के करीब ले जाने वाला ह। मैं आईओसी के कार्यकारी बोर्ड को धन्यवाद देता हूं।’’ (भाषा)