• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rajasthan MMA Champion Dies During Bout in mohali wushu champion
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 26 फ़रवरी 2025 (17:04 IST)

जयपुर के मार्शल आर्ट्स चैंपियन की मैच के दौरान मौत, घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल

जयपुर के मार्शल आर्ट्स चैंपियन की मैच के दौरान मौत, घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल - Rajasthan MMA Champion Dies During Bout in mohali wushu champion
(Credit : X)

MMA Champion Dies During Bout : खेल जगत में एक बेहद दुखभरी घटना सामने आई है, खेल के दौरान खिलाड़ियों की मौत होने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हालही में जयपुर के एक होनहार Wushu चैंपियन मोहित शर्मा की (Chinese Martial Arts) एक हाई इंटेंसिटी बाउट में दूसरे राउंड के दौरान अचानक से मौत हो गई। 21 वर्षीय युवा खिलाड़ी मोहाली में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आयोजित ऑल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी वुशू चैंपियनशिप में  85 किलोग्राम के दूसरे राउंड में अन्नामलाई यूनिवर्सिटी के आनंद के खिलाफ राजस्थान को रिप्रेजेंट कर रहे थे।

इस इंसिडेंट का दर्दनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में देखा जा सकता है कि मोहित अचानक मैट पर गिर जाते हैं और उसके बाद खड़े नहीं हो पाते। उन्हें मोहाली के सिविल अस्पताल में ले जाया गया जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया, रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है। मोहित शर्मा एक डेडिकेटेड खिलाड़ी थे जिन्होंने कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खिताब जीते थे। 


 
इंडियन एक्सप्रेस से मोहित शर्मा के पिता अशोक शर्मा ने अपना दुःख बयां करते हुए कहा कि उसके जाने के साथ साथ हमने सब कुछ खो दिया।

उन्होंने कहा  “मोहित को वुशू और अन्य मार्शल आर्ट का शौक था और यही कारण था कि उसने मुझे जयपुर शिफ्ट कर दिया ताकि वह एक स्थानीय कॉलेज में ट्रेनिंग ले सके। यह मेरे लिए कठिन था क्योंकि मैंने गांव में मोहित और अपनी पत्नी और बेटियों सहित अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए ग्रोसरी की दुकान खोली। जब मोहित को राजस्थान यूनिवर्सिटी टीम के लिए चुना गया, तो वह उत्साहित था और उसने हमें बताया कि वह पदक जीतेगा और राजस्थान को गौरवान्वित करेगा। उसके साथ, हमने उसे पदक जीतते देखने के अपने सपनों सहित सब कुछ खो दिया है"