मडगांव। पूर्व चैंपियन बेंगलुरु एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में एफसी गोवा से ड्रॉ खेलकर अपने अभियान की निराशाजनक शुरुआत की, लेकिन अब शनिवार को यहां उसकी निगाहें आत्मविश्वास से भरी हैदराबाद एफसी के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज करने पर लगी होंगी।
बेंगलुरु ने पहले मैच में दो गोल की बढ़त गंवा दी और 2-2 से ड्रॉ खेला था। मुख्य कोच कार्ल्स कुआद्रात करिश्माई सुनील छेत्री की अगुआई वाली टीम से अब जीत की उम्मीद लगाए होंगे। पिछले साल पदार्पण करने वाली हैदराबाद एफसी ने शुरुआती मुकाबले में ओडिशा एफसी को 1-0 से शिकस्त दी।
हैदराबाद के कोच मैनुअल मार्केज ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, जीत के साथ शुरुआत करना महत्वपूर्ण है, लेकिन बेंगलुरु की टीम काफी अच्छी है। हम खिताब की कोशिश में जुटी एक बेहतरीन टीम के सामने होंगे और यह मुश्किल मैच होगा।
वहीं बेंगलुरु एफसी के कोच कुआद्रात ने कहा कि उनकी टीम हैदराबाद के खिलाफ दूसरी योजना के साथ उतरेगी।उन्होंने कहा, हमने ओडिशा के खिलाफ उनकी जीत देखी थी और इसमें कोई शक नहीं कि उनकी काफी चीजें सकारात्मक हैं। मुझे एक मुश्किल मैच की उम्मीद है। यह दिलचस्प मुकाबला होगा।(भाषा)
बेंगलुरु ने पहले मैच में दो गोल की बढ़त गंवा दी और 2-2 से ड्रॉ खेला था। मुख्य कोच कार्ल्स कुआद्रात करिश्माई सुनील छेत्री की अगुआई वाली टीम से अब जीत की उम्मीद लगाए होंगे। पिछले साल पदार्पण करने वाली हैदराबाद एफसी ने शुरुआती मुकाबले में ओडिशा एफसी को 1-0 से शिकस्त दी।
हैदराबाद के कोच मैनुअल मार्केज ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, जीत के साथ शुरुआत करना महत्वपूर्ण है, लेकिन बेंगलुरु की टीम काफी अच्छी है। हम खिताब की कोशिश में जुटी एक बेहतरीन टीम के सामने होंगे और यह मुश्किल मैच होगा।
वहीं बेंगलुरु एफसी के कोच कुआद्रात ने कहा कि उनकी टीम हैदराबाद के खिलाफ दूसरी योजना के साथ उतरेगी।उन्होंने कहा, हमने ओडिशा के खिलाफ उनकी जीत देखी थी और इसमें कोई शक नहीं कि उनकी काफी चीजें सकारात्मक हैं। मुझे एक मुश्किल मैच की उम्मीद है। यह दिलचस्प मुकाबला होगा।(भाषा)