• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Australian Open
Written By
Last Modified: मेलबोर्न , गुरुवार, 8 दिसंबर 2016 (14:17 IST)

शीर्ष 99 खिलाड़ी बनेंगे ऑस्ट्रेलियन ओपन का हिस्सा

शीर्ष 99 खिलाड़ी बनेंगे ऑस्ट्रेलियन ओपन का हिस्सा - Australian Open
मेलबोर्न। चोट से उबरने के बाद रोजर फेडरर से लेकर सेरेना विलियम्स तक विश्व के शीर्ष 99 टेनिस खिलाड़ियों ने वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन 2017 में हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है।
 
वर्ष के 4 ग्रैंडस्लैम में ऑस्ट्रेलियन ओपन पहला मेजर टूर्नामेंट है और विश्व के शीर्ष 99 खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लेने की पुष्टि की है। आयोजकों ने इसकी जानकारी दी है, हालांकि पूर्व नंबर एक महिला खिलाड़ी बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका गर्भवती हैं और टूर्नामेंट से बाहर रहेंगी। 
 
वर्ष 2016 ऑस्ट्रेलियन ओपन की उपविजेता रही अमेरिकी खिलाड़ी सेरेना भी चोट के बाद वापसी करेंगी जबकि चैंपियन एंजेलिक केर्बर भी अपने खिताब का बचाव करने यहां उतरेंगी। मेलबोर्न पार्क में एंडी मरे और केर्बर टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय खिलाड़ियों के तौर पर अपनी चुनौती पेश करेंगे। 
 
इस वर्ष जहां लंबे समय बाद सेरेना ने विश्व रैंकिंग में अपना नंबर 1 का ताज केर्बर के हाथों गंवाया था वहीं पुरुषों में ब्रिटिश खिलाड़ी मरे भी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को पीछे छोड़कर शीर्ष रैंकिंग खिलाड़ी बन गए। 
 
हालांकि एक बार फिर पूर्व नंबर 1 सेरेना के पास अपनी बादशाहत को साबित करने का मौका रहेगा, जो यहां न सिर्फ रिकॉर्ड 7वीं बार चैंपियन बनने उतरेंगी बल्कि सभी की निगाहें इस बात पर रहेंगी कि वे इस युग में स्टेफी ग्राफ को पीछे छोड़ अपना 23वां एकल ग्रैंडस्लैम जीतकर टेनिस इतिहास में अपना नाम लिखवा पाती हैं या नहीं? (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मुंबई टेस्ट : सिर पर लगी गेंद, अंपायर रेफेल मैदान से बाहर