मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Asian Games Laxman Govindan Athletics Competition
Written By
Last Modified: जकार्ता , रविवार, 26 अगस्त 2018 (20:05 IST)

एशियाई खेलों में भारत को लगा झटका, लक्ष्मणन अयोग्य करार, कांस्य पदक छिना

एशियाई खेलों में भारत को लगा झटका, लक्ष्मणन अयोग्य करार, कांस्य पदक छिना - Asian Games Laxman Govindan Athletics Competition
जकार्ता। भारत के लक्ष्मणन गोविंदन की 18वें एशियाई खेलों के एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पुरुष 10000 मीटर दौड़ में रविवार को कांस्य पदक जीतने की खुशी ज्यादा देर टिकी नहीं रह सकी और उन्हें अयोग्य करार दिया गया।

अयोग्य करार दिए जाने से लक्ष्मणन के हाथों से कांस्य पदक निकल गया और चीन के चांगहोंग झाओ को कांस्य पदक दिया गया। लक्ष्मणन को अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ के नियम 163.3 बी के तहत बाधा पहुंचाने के आरोप में अयोग्य करार दिया गया।

लक्ष्मणन ने 29 मिनट 44.91 सेकंड का समय लिया था। इस स्पर्धा के स्वर्ण और रजत पदक बहरीन के हाथ लगे। चीन के एथलीट झाओ ने 30 मिनट 07.49 सेकंड का समय निकाला। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
एशियाई खेल : दुतीचंद ने 100 मीटर दौड़ में जीता रजत पदक