गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Asian Games, India, Bridge, Indian Team
Written By
Last Modified: जकार्ता , रविवार, 26 अगस्त 2018 (19:24 IST)

एशियन गेम्स : भारत को ब्रिज में मिले दो कांस्य पदक

एशियन गेम्स : भारत को ब्रिज में मिले दो कांस्य पदक - Asian Games, India, Bridge, Indian Team
जकार्ता। भारत ने 18वें एशियाई खेलों की ब्रिज प्रतियोगिता में रविवार को मिश्रित टीम और पुरुष टीम वर्ग में दो कांस्य पदक जीत लिए।

ब्रिज को पहली बार एशियाई खेलों में शामिल किया गया है और इस तरह भारत ने ब्रिज में पहली बार पदक हासिल किए। भारत की मिश्रित टीम में किरण नादर, सत्यनारायण बचीराजू, हेमा देवड़ा, गोपीनाथ मन्ना, हिमार खंडेलवाल और राजीव खंडेलवाल शामिल थे।

पुरुष टीम में जग्गी शिवदासानी, राजेश्वर तिवारी, सुमित मुखर्जी, देवव्रत मजूमदार, राजू तोलानी और अजय खड़े शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
एशियाई खेल : दक्षिण कोरिया को हराकर सेमीफाइनल में भारत