मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Asian Games, boxer Amit Panghal, boxer Vikas Krishnan
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 अगस्त 2018 (15:17 IST)

एशियाई खेल : अमित, विकास ने पदक किए पक्के, सरजूबाला हारीं

एशियाई खेल : अमित, विकास ने पदक किए पक्के, सरजूबाला हारीं - Asian Games, boxer Amit Panghal, boxer Vikas Krishnan
जकार्ता। भारतीय मुक्केबाज़ अमित पंघल ने पुरुषों के 49 किग्रा लाइट फ्लाईवेट और विकास कृष्णन ने 75 किग्रा मिडलवेट स्पर्धा के अपने-अपने मुकाबले जीतकर बुधवार को सेमीफाइनल में प्रवेश करने के साथ यहां 18वें एशियाई खेलों में देश के लिए पदक पक्के कर दिए। हालांकि महिलाओं के 51 किग्रा फ्लाईवेट वर्ग के क्वार्टर फाइनल में भारतीय मुक्केबाज़ सरजूबाला शामजेटसाबम को चीनी खिलाड़ी के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ गई।


अमित ने 49 किग्रा लाइट फ्लाईवेट स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में उत्तर कोरिया के जांग रियोंग किम को 5-0 से एकतरफा मुकाबले में हराया। भारतीय मुक्केबाज़ को सभी जजों ने सर्वसम्मति से 30-27, 30-26, 30-27, 30-26, 30-27 से विजयी घोषित किया। वे अब फिलीपींस के कार्लो पलाम के खिलाफ सेमीफाइनल बाउट में गुरुवार को उतरेंगे।

विकास ने 75 किग्रा मिडलवेट वर्ग की बाउट में चीनी मुक्केबाज तुहेता एरबिएक तंगलाथियान की कड़ी चुनौती पर काबू पाते हुए 3-2 से क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत लिया। विकास ने यह बाउट 30-27, 30-27, 29-28, 28-29, 26-30 से जीती। वे सेमीफाइनल में किर्गिस्तान के अबिलाखन अमानकुल से भिड़ेंगे।

हालांकि महिलाओं के 51 किग्रा फ्लाईवेट वर्ग के क्वार्टर फाइनल में भारतीय मुक्केबाज़ सरजूबाला शामजेटसाबम को चीनी खिलाड़ी के हाथों 0-5 से शिकस्त झेलनी पड़ गई, जिससे उनका एशियाड में पदक का सपना टूट गया। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्‍ट श्रृंखला में बराबरी के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया