• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Asian Boxing Championships 2021 Live: Mary Kom Loses In Final, Takes Home Silver
Written By
Last Modified: रविवार, 30 मई 2021 (20:43 IST)

मैरीकॉम ने जीता सिल्वर, फाइनल में कजाकिस्तान की नाजिम किजाइबे से हारीं

मैरीकॉम ने जीता सिल्वर, फाइनल में कजाकिस्तान की नाजिम किजाइबे से हारीं - Asian Boxing Championships 2021 Live: Mary Kom Loses In Final, Takes Home Silver
नई दिल्ली। 6 बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम दुबई में जारी 2021 एएसबीसी एशियाई महिला एवं पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में रविवार को हार गईं। इस तरह मैरीकॉम अपने रिकॉर्ड छठे स्वर्ण से महरूम रह गईं।
 
मैरीकॉम को 51 किग्रा वर्ग के फाइनल में दो बार की विश्व चैंपियन नाज़िम किजाइबे ने 3-2 से हराया। इस हार के साथ एशियाई चैम्पियनशिप में मैरीकॉम का रिकार्ड 6 स्वर्ण पदक जीतने का सपना फिलहाल पूरा नहीं हो सका है। मैरी ने एशियाई चैम्पियनशिप में 7वीं बार हिस्सा लेते हुए दूसरी बार रजत पदक जीता है।
 
मैरीकॉम और लैशराम सरिता देवी ने एशियाई चैम्पियनशिप में 5-5 स्वर्ण पदक जीते हैं। इस महान मुक्केबाज ने 2003, 2005, 2010, 2012 और 2017 संस्करणों में स्वर्ण जीता था जबकि 2008 औऱ इस साल उनके हिस्से में रजत पदक आया था।
 
बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) और यूएई बॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में मैरीकॉम के बाद लालबुतसाही (64 किग्रा) भारत की ओर से अपनी चुनौती पेश करेंगी। इनके अलावा ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकीं पूजा रानी (75 किग्रा) और अनुपमा (+81 किग्रा) आज ही अपने-अपने फाइनल मुकाबले खेलेंगी।
 
पुरुष वर्ग में मौजूदा चैम्पियन अमित पंघल, अब तक इस टूर्नामेंट में पांच पदक अपने नाम कर चुके शिवा थापा (64 किग्रा) और संजीत (91 किग्रा) सोमवार को अंतिम बार एक्शन में दिखेंगे। . भारत ने इस चैंपियनशिप में अभूतपूर्व सफलता हासिल करते हुए 15 पदक अपने नाम कर लिए हैं। यह इस चैम्पियनशिप में उसका अब तक का सर्वोत्तम प्रदर्शन है। बैंकाक में 2019 में भारत ने 13 पदक (2 स्वर्ण, 4 रजत और 7 कांस्य) जीते थे और तालिका में तीसरे स्थान पर रहा था।
 
इस साल की खास बात यह है कि चैम्पियनशिप की पुरस्कार राशि में भारी इजाफा किया गया है। इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (एआईबीए) ने इस चैंपियनशिप के लिए 4,00,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि आवंटित की है। पुरुषों और महिलाओं की श्रेणियों के स्वर्ण पदक विजेताओं को 10,000 अमेरीकी डालर से सम्मानित किया जाएगा, जबकि रजत और कांस्य पदक विजेताओं को क्रमशः 5,000 अमेरीकी डालर और 2,500 अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार दिया जाएगा।
 
आठ भारतीय मुक्केबाज सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), विकास कृष्ण (69 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा), जैस्मीन (57 किग्रा), साक्षी चौधरी (64 किग्रा), मोनिका (48 किग्रा), स्वीटी (81 किग्रा) और वरिंदर सिंह (60 किग्रा) को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। इन सबने देश के लिए कांस्य पदक हासिल किया है।
 
उल्लखनीय है कि भारत, उज्बेकिस्तान, मंगोलिया, फिलीपींस और कजाकिस्तान जैसे मजबूत मुक्केबाजी राष्ट्रों सहित 17 देशों के 150 मुक्केबाजों ने इस चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया।
ये भी पढ़ें
आसान नहीं होगा UAE में IPL 2021 करवाना, गांगुली-शाह के सामने हैं यह 4 चुनौतियां