• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Asia Road Racing Rajiv Setu Senthil
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 जून 2019 (22:30 IST)

एशिया रोड रेसिंग में टॉप 7 में क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय बने राजीव

Asia Road Racing। एशिया रोड रेसिंग में टॉप 7 में क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय बने राजीव - Asia Road Racing Rajiv Setu Senthil
बैंकॉक। होंडा भारतीय टीम के राजीव सेतु एशिया रोड रेसिंग चैंपियनशिप (एआरसीसी) के तीसरे राउंड में शनिवार को एपी 250 क्लास में शीर्ष 7 में पहुंच गए। इसके साथ ही वे भारत के पहले राइडर बन गए, जो टॉप 7 में पहुंचे हैं।
 
राजीव की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहली बार तीसरी पंक्ति से शुरुआत करने के बावजूद वे 14 स्थान पीछे खिसक गए। हालांकि उन्होंने जल्द ही वापसी की और लैप 3 में उन्होंने एक राइडर को पीछे छोड़ दिया। लैप 5 में उन्होंने 3 और राइडर को पीछे छोड़ा और 10वां स्थान हासिल कर लिया। उनके हैंडल बार में मामूली क्षति पहुंची लेकिन फिर भी वे रेस खत्म करने में कामयाब रहे।
 
भारत के सेंथिल ने ग्रिड पर 20वें स्थान से रेस शुरु की थी और उनकी शुरुआत अच्छी रही। हालांकि 8वें लैप के बाद वे बढ़त हासिल नहीं कर सके और अंतिम 2 लैप में वे 2 राइडर को ही पीछे छोड़ पाए। रेस खत्म होने तक वे 18वें स्थान पर रहे।
 
राजीव सेतु ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ क्वालीफायर खत्म करने के बाद मैं रेस 1 के लिए पूरी तरह तैयार था लेकिन मैं अच्छी शुरुआत नहीं कर पाया और रेस में पिछड़ गया। हालांकि मैंने जल्द ही वापसी की और अंतिम लैप में शीर्ष 10 में आ गया।
 
राजीव सेतु कहा कि मैंने अच्छी कोशिश की थी लेकिन क्रेश हो गया। उसके बाद मेरा लक्ष्य रेस खत्म करना था। मुझे दुख है कि मैं अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सका लेकिन मुझे काफी कुछ सीखने को मिला। रविवार को मेरा लक्ष्य टॉप 10 में खत्म करने पर होगा।
 
सेंथिल कुमार ने कहा कि मैंने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन लैप 1 में 5वें नंबर पर खिसक गया। इसके बाद मैं अगले 7 लैप तक अकेले चलता रहा और अपनी गलतियों को सुधारने पर ध्यान केंद्रित किया। रविवार को मेरा लक्ष्य अपनी गलतियों को सुधारकर टॉप 15 में खत्म करना होगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सिमोना हालेप और एलेक्सांद्र ज्वेरेव और सितसिपास दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में