गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Idemistu Honda Racing, Racing Tournament
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 मार्च 2019 (19:51 IST)

होंडा ने 2019 के लिए पेश किए अपने अंतरराष्ट्रीय रेसिंग सितारे

Idemistu Honda Racing
चेन्नई। इदेमिस्तु होंडा रेसिंग इंडिया ने 2019 में भारत को रेसिंग में नई ऊंचाइयों पर ले जाने के अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य के साथ 2019 सत्र के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय रेसिंग सितारों की यहां घोषणा की।

 
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्रा लिमि के उपाध्यक्ष (ब्रांड एंड कम्युनिकेशंस) प्रभु नागराज ने शुक्रवार को 2019 सत्र के लिए युवा रेसिंग सितारों को पेश किया और उम्मीद जताई कि इन युवा रेसरों से भारत को रेसिंग सर्किट में नई पहचान मिलेगी। 
 
नागराज ने इस अवसर पर बताया कि एफआईएम एशिया रोड रेसिंग चैंपियनशिप (एपी 250) में 21 वर्षीय राजीव सेतु और 18 वर्षीय सेंथिल कुमार चुनौती संभालेंगे जबकि थाई टैलेंट कप (एनएसएफ 250) में 14 साल के प्रतिभाशाली रेसर मोहम्मद मिकेल और 18 साल के कृतिक हबीब टीम का हिस्सा होंगे। 
 
चारों युवा रेसर इस अवसर पर मौजूद थे। नागराज ने उम्मीद जताई कि चारों रेसर नए सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे और कई पोडियम फिनिश हासिल करेंगे। नागराज ने बताया कि नए सत्र की शुरुआत आठ मार्च से मलेशिया के सेपांग सर्किट में एशिया रोड रेसिंग चैंपियनशिप के पहले राउंड से हो जाएंगी। 
 
राजीव ने इस अवसर पर कहा, मैं पिछले सत्र के अपने प्रदर्शन से काफी आत्मविश्वास महसूस कर रहा हूं। मैंने काफी कुछ सीखा है और मैं इस सत्र में अपना सौ फीसदी देने की पूरी कोशिश करूंगा। राजीव 2018 में एशिया रोड रेसिंग में 27वें, थाई टैलेंट कप में 12 वें और सुपर स्पोर्ट 165 में दूसरे स्थान पर रहे थे। 
 
एशिया रोड रेसिंग में इस सत्र में पदार्पण करने जा रहे 18 साल के सेंथिल ने 2018 में थाई टैलेंट कप में 20वां, प्रो स्टॉक 165 में तीसरा और होंडा टेलेंट कप में तीसरा स्थान हासिल किया था। सेंथिल ने कहा, पिछले साल टैलेंट कप में मैंने अच्छा प्रदर्शन किया था और इस साल भी मुझे पोडियम फिनिश की पूरी उम्मीद। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
अभिनंदन के नाम पर सोशल मीडिया पर फर्जीवाड़ा, भूलकर भी न करें शेयर...