गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Apoorvi Chandila world no.1 shooter
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 मई 2019 (18:09 IST)

वर्ल्ड की नंबर वन निशानेबाज बनीं अपूर्वी चंदीला, 10 मीटर एयर राइफल में पाई उपलब्धि

वर्ल्ड की नंबर वन निशानेबाज बनीं अपूर्वी चंदीला, 10 मीटर एयर राइफल में पाई उपलब्धि - Apoorvi Chandila world no.1 shooter
नई दिल्ली। निशानेबाज अपूर्वी चंदीला बुधवार को आईएसएसएफ विश्व रैंकिंग में महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल वर्ग में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन गई। 
 
अपूर्वी के 10 मीटर एयर राइफल वर्ग में 1926 रैंकिंग अंक हैं जिसके साथ वह शीर्ष पायदान पर पहुंच गई हैं। जयपुर में जन्मी निशानेबाज ने ट्वीटर पर अपने नंबर एक बनने की खुशी जाहिर की। ओलंपियन निशानेबाज ने लिखा, मेरे निशानेबाजी करियर में विश्व नंबर एक बनना एक बड़ी उपलब्धि है। 
 
26 साल की निशानेबाज ने अपने लिए पहले ही ओलंपिक कोटा सुनिश्चित कर लिया है। उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में टोक्यो ओलंपिक के लिए कोटा सुनिश्चित किया है।

फरवरी में उन्होंने नई दिल्ली में हुए आईएसएसएफ विश्व कप 2019 में विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए देश के लिए पहला स्वर्ण पदक हासिल किया था। उन्होंने 252.9 के स्कोर के साथ 10 मीटर महिला एयर राइफल फिनाले में स्वर्ण जीता था। हाल में हुए बीजिंग आईएसएसएफ विश्व कप में वह चौथे नंबर पर रही थी। 
 
अंजुम मुदगिल अपनी 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। उन्होंने बीजिंग विश्व कप 2019 में मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा हरियाणा के मनु भाकर ने 25 मीटर पिस्टल वर्ग में 10वीं रैंकिंग हासिल कर ली है। 
 
पुरुष वर्ग में दिव्यांश सिंह पंवार 10 मीटर एयर राइफल वर्ग में विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी बन गए हैं। 29 साल के अभिषेक वर्मा ने भी बीजिंग में स्वर्ण पदक के साथ ओलंपिक कोटा हासिल किया है और 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में तीसरी रैंकिंग पर पहुंच गए हैं जबकि युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी विश्व की छठी रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। अनीश भनवाला ने भी 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल वर्ग में शीर्ष-10 में जगह बना ली है।
ये भी पढ़ें
IPL 2019 : धांसू बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के बिना प्लेऑफ के लिए दावा मजबूत करेगी हैदराबाद