रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Prajnesh Gunneswaran, ATP Ranking
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 अप्रैल 2019 (17:13 IST)

इंडियन वेल्स एटीपी मास्टर्स टूर्नामेंट में प्रजनेश कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 80वीं रैंकिंग पर

Prajnesh Gunneswaran
नई दिल्ली। भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करते हुए ताजा एटीपी रैंकिंग में 80वें स्थान पर पहुंच गए। चेन्नई के 29 बरस के गुणेश्वरन इस साल फरवरी में शीर्ष 100 में पहुंचे थे। 
 
प्रजनेश इंडियन वेल्स एटीपी मास्टर्स टूर्नामेंट में तीसरे दौर में पहुंचे थे। वह बीएनपी परीबस ओपन में भी तीसरे दौर तक पहुंचे और मियामी ओपन के मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया। 
 
भारत के रामकुमार रामनाथन 16 पायदान गिरकर शीर्ष 150 से बाहर हो गए। वह अब 157वें स्थान पर हैं।
ये भी पढ़ें
तीन महीने में विश्व कप टीम में जगह बना गए शंकर