• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Anushka Parikh, Saurabh Sharma, badminton
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 सितम्बर 2018 (20:10 IST)

भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ियों अनुष्का पारिख और सौरभ शर्मा को यूक्रेन में खिताब

Anushka Parikh
नई दिल्ली। युवा भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों अनुष्का पारिख और सौरभ शर्मा ने यूक्रेन के खारकीव में आरएसएल खारकीव अंतरराष्ट्रीय चैलेंज का मिश्रित युगल का खिताब जीता जबकि कृष्ण प्रसाद गारगा और ध्रुव कपिला पुरुष युगल में चैंपियन बने।
 
 
दूसरे वरीय सौरभ और अनुष्का ने पोलैंड के पावेल स्मिलोवस्की और मैगडेलेना स्वीरसिन्स्का की चौथी वरीय जोड़ी को 1 घंटे ओर 3 मिनट में 18-21, 21-19, 22-20 से हराकर मिश्रित युगल का खिताब जीता। कृष्ण और ध्रुव ने इसके बाद डेनियल हेस और योहानेस पिस्टोरियस की जर्मनी की जोड़ी को सीधे गेम में 36 मिनट में 21-19, 21-16 से हराकर पुरुष युगल का खिताब जीता।
 
अन्य भारतीयों में सिमरन सिंघी और रितिका ठाकेर की महिला युगल जोड़ी सेमीफाइनल में हार गई जबकि रोहन कपूर और कूहू गर्ग की शीर्ष वरीय मिश्रित युगल जोड़ी क्वार्टर फाइनल से आगे बढ़ने में नाकाम रही। रोहन और शिवम शर्मा की दूसरी वरीय पुरुष युगल जोड़ी भी सेमीफाइनल में हार गई।
ये भी पढ़ें
हेमंत पाटिल का बीसीसीआई पर करोड़ों के स्टाम्प घोटाले का आरोप