• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Racing league, IPL, IPL format, Alisha Abdullah, racing champion
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 सितम्बर 2018 (16:44 IST)

रेसिंग लीग को आईपीएल फॉर्मेट में लाने की तैयारी : अलीशा

Racing league
नई दिल्ली। भारत की पहली महिला रेसिंग चैंपियन अलीशा अब्दुल्लाह देश में आईपीएल फॉर्मेट रेसिंग लीग लाने की तैयारी कर रही हैं और इसे वे इस साल दिसंबर में लांच कर देंगी।
 
 
अलीशा ने सोमवार को यहां नंदन पेट्रोकैम लिमिटेड (एनपीएल) के प्रमुख ब्रांड वेल्वेक्स का ब्रांड एम्बेसेडर बनने के बाद कहा कि वे दिसंबर में आईपीएल फॉर्मेट की रेसिंग लीग लाने जा रही हैं और इसकी शुरुआत वे तमिलनाडु से करेंगी, क्योंकि वे खुद तमिलनाडु से हैं। 
 
भारतीय रेसिंग सर्किट में जाना-माना नाम अलीशा ने कहा कि इस वर्ष हम दिसंबर में आईपीएल फॉर्मेट में रेसिंग लीग शुरू करेंगे और अगले वर्ष इसे उत्तर भारत में ले जाएंगे, जहां इसका आयोजन नोयडा के फॉर्मूला वन बुद्ध सर्किट में होगा।
 
अलीशा ने कहा कि मेरा लक्ष्य देश में महिला रेसर तैयार करना है, साथ ही हम रेसिंग को एक खेल के तौर पर मान्यता दिलाना चाहते हैं, क्योंकि रेसिंग को भारत में एक खेल के तौर पर मान्यता नहीं है और इसे मनोरंजन के तौर पर देखा जाता है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
एलेस्टेयर कुक ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, भारत के खिलाफ खेलेंगे आखिरी टेस्ट