बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Aman Sehrawat makes World seeded Chinese wrestler bites dust in Jagreb Open
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 11 जनवरी 2024 (16:35 IST)

इस भारतीय पहलवान ने विश्व के नंबर 1 चीनी पहलवान को किया पस्त (Video)

जाग्रेब ओपन कुश्ती टूर्नामेंट में अमन सहरावत ने जीता स्वर्ण पदक

Aman Sehrawat
मौजूदा एशियन चैंपियन अमन सहरावत ने जाग्रेब ओपन 2024 कुश्ती टूर्नामेंट में पुरुषों के 57 किग्रा वर्ग मुकाबले में स्वर्ण पदक जीत लिया है।बुधवार को क्रोएशिया के जाग्रेब में खेले गये मुकाबले में सहरावत ने पहला पदक जीतने के लिए तकनीकी श्रेष्ठता (10-0) के आधार पर चीन के जो वानहाओ को हराया।

इससे पहले अमन सहरावत ने क्वार्टरफाइनल में यूएसए के जेन रिचर्ड्स को समान अंतर से हराने के बाद सेमीफाइनल में जॉर्जिया के रॉबर्टी डिंगशविली को 11-0 से हराया था। सहरावत ने क्वालिफिकेशन राउंड में तुर्की के मुहम्मत करावुस पर 15-4 से जीत दर्ज की थी।उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष सहरावत ने जाग्रेब ओपन में कांस्य पदक जीता था।
इसके अलावा ओलंपियन दीपक पूनिया और यश पदक जीतने से चूक गए। पुरुषों के 86 किग्रा भार वर्ग में दीपक पूनिया को क्वालिफिकेशन राउंड में कजाकिस्तान के अजामत दौलेटबेकोव से 6-2 से हार का सामना करना पड़ा। दौलेटबेकोव ने फाइनल में जगह बनाई और दीपक पूनिया को रेपेचेज के माध्यम से कांस्य पदक जीतने का मौका मिला।पूनिया ने दो रेपेचेज राउंड में से एक में यूक्रेन के वैलेन्टिन बाबी को 4-1 से हराया, लेकिन जॉर्जिया के एवसेम श्वेलिद्जे से 4-1 से मिली हार से उनकी पदक जीतने की उम्मीदें खत्म हो गई।भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवान विक्की (पुरुष 97 किग्रा) और सुमित (पुरुष 125 किग्रा) आज प्रतिस्पर्धा करेंगे।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलियन ओपन में जोकोविक ने खेला क्रिकेट, स्टीव स्मिथ ने टेनिस (Video)