मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Aditi Ashok
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 जुलाई 2019 (16:46 IST)

एलपीजीए क्लासिक टूर्नामेंट के पहले दौर में अदिति ने 2 अंडर 70 से की शुरुआत

एलपीजीए क्लासिक टूर्नामेंट के पहले दौर में अदिति ने 2 अंडर 70 से की शुरुआत - Aditi Ashok
ओनेडा (अमेरिका)। भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने थोर्नबेरी क्रीक एलपीजीए क्लासिक टूर्नामेंट के पहले दौर में दो अंडर 70 का कार्ड खेला जिससे वे संयुक्त 29वें स्थान पर बनी हुई हैं।
 
चीन की यु लियू ने 10 अंडर 62 से कोर्स रिकॉर्ड की बराबरी की और उन्होंने 1 शॉट की बढ़त बनाई हुई है। अदिति ने दूसरे, 7वें, 9वें और 13वें होल में बर्डी लगाई लेकिन वे पहले और 17वें शाट को ड्रॉप करा बैठीं। (भाषा)