शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Abhijit Gupta, Czech International Open Chess Tournament
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 जुलाई 2017 (17:48 IST)

अभिजीत गुप्ता 'चेक ओपन शतरंज' में दूसरे स्थान पर

Abhijit Gupta
नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल चैंपियन अभिजीत गुप्ता ने हंगरी के फ्लोरियन काकजुर को हराकर चेक अंतरराष्ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट में दूसरा स्थान हासिल किया। 
 
चेक गणराज्य में चल रहे टूर्नामेंट में गुप्ता ने 6 में से 5-5 अंक बना लिए थे। आखिरी 3 दौर में वे डेढ़ अंक ही बना सके और 9 में से 7 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे। 4 खिलाड़ियों के उनके समान अंक थे लेकिन बेहतर टाइब्रेक स्कोर के कारण वे दूसरे स्थान पर रहे। चेक गणराज्य के जान क्रेज्की ने लगातार 7 बाजियां जीतकर खिताब अपने नाम किया। 
 
कोलकाता के इंटरनेशनल मास्टर सायंतन दास ने अपराजेय रहकर ग्रैंडमास्टर नार्म हासिल कर लिया जबकि निहाल सरीन चूक गए। उन्हें जीएन गोपाल के हाथों एकमात्र पराजय झेलनी पड़ी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
1.73 करोड़ डॉलर की कर चोरी, अदालत पहुंचे रोनाल्डो