बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. 63rd Stag MP State table tennis tournament from 23 November
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 नवंबर 2020 (01:57 IST)

63वीं स्टेग म.प्र. राज्य टेबल टेनिस स्पर्धा 23 नवम्बर से इंदौर के अभय प्रशाल में

M.P. State Table Tennis Competition
इंदौर। मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संगठन के तत्वावधान में इंदौर जिला टेबल टेनिस संगठन द्वारा 63वीं स्टेग म.प्र. राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस स्पर्धा 23 नवंबर से स्थानीय अभय प्रशाल में खेली जाएगी। 
 
28 नवंबर तक चलने वाली प्रदेश की इस सबसे महत्वपूर्ण स्पर्धा में विभिन्न जिलों के खिलाड़ी भाग लेंगे। यह जानकारी देते हुए म.प्र. टेबल टेनिस संगठन के अध्यक्ष ओम सोनी एवं महासचिव जयेश आचार्य ने बाताया कि कोविड-19 के कारण स्पर्धा में टीम मुकाबले नहीं खेले जाएंगे। 
 
स्पर्धा में कैडेट, सब जूनियर, जूनियर, यूथ एवं सीनियर वर्गो के एकल मुकाबले खेले जाएंगे और इसी के आधार पर राष्ट्रीय स्पर्धाओं में भाग लेने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। राष्ट्रीय स्पर्धाओं में भी इस वर्ष सिर्फ एकल मुकाबलों का ही आयोजन होगा।
 
उन्होंने बताया कि स्पर्धा में सिंथेटिक फ्लोरिंग, स्टेग अमेरिका टेबल तथा स्टेग सुप्रीम बॉल्स का प्रयोग किया जाएगा। इंदौर जिला टेबल टेनिस संगठन के सचिव नीलेश वेद को स्पर्धा सचिव मनोनीत किया गया है जबकि गौरव पटेल स्पर्धा निदेशक होंगे। वरिष्ठ अन्तरराष्ट्रीय निर्णायक आर.सी.मौर्या स्पर्धा के मुख्य निर्णायक होंगे। 
 
इसके साथ ही संजय मिश्रा, गगन चंद्रावत, नीलेश परदेशी, प्रशांत व्यास तथा किशोर मोटवानी के साथ 10 अन्य निर्णायक मुकाबलों का संचालन करेंगे।
ये भी पढ़ें
भारतीय 'रन मशीन' विराट कोहली जैसे क्रिकेटरों से जिंदा है टेस्ट क्रिकेट : एलन बॉर्डर