सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. 2036 Olympics bid: Gujarat forms firm to build sports infrastructure with Rs 6,000 cr allocation
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 10 जनवरी 2024 (11:40 IST)

भारत ने Olympics की मेजबानी करने के लिए उठाए बड़े कदम

2036 Olympics bid : ओलंपिक की मेजबानी हासिल करने के लिए गुजरात खेल ढांचे के निर्माण पर 6,000 करोड़ रूपए खर्च करेगा

भारत ने Olympics की मेजबानी करने के लिए उठाए बड़े कदम - 2036 Olympics bid: Gujarat forms firm to build sports infrastructure with Rs 6,000 cr allocation
  • 2036 Olympics की मेजबानी के लिए बड़ा फैंसला 
  • खेल परिसरों के निर्माण के लिए 6,000 करोड़ रूपए का बजट
  • अलग कंपनी का  किया गठन
2036 Summer Olympic Games bid : गुजरात सरकार ने 2036 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों (2036 Summer Olympic Games) की मेजबानी हासिल करने के लिए छह खेल परिसरों के निर्माण को 6,000 करोड़ रूपए के बजट के साथ एक अलग कंपनी का गठन किया है।
 
एक अधिकारी ने मंगलवार को गोपनीयता की शर्त पर यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें
Mukesh Ambani ने कहा भारत ओलंपिक 2036 के लिए लगाएगा बोली