गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Vibrant Gujarat Summit, Mukesh Ambani says India will bid for 2036 olympics
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 10 जनवरी 2024 (12:53 IST)

Mukesh Ambani ने कहा भारत ओलंपिक 2036 के लिए लगाएगा बोली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गांधीनगर के महात्मा मंदिर में Vibrant Gujarat Global Summit 2024 का उद्घाटन किया

Mukesh Ambani ने कहा भारत ओलिंपिक 2036 के लिए लगाएगा बोली, mukesh ambani on india big olympics 2036 - Vibrant Gujarat Summit, Mukesh Ambani says India will bid for 2036 olympics
  • मुकेश अंबानी ने ओलंपिक 2036 को लेकर किया बड़ा वादा 
  • 2036 Summer Olympics के लिए गुजरात सरकार का बड़ा फैंसला 
  • खेल परिसरों के निर्माण के लिए 6,000 करोड़ रूपए का बजट
Mukesh Ambani on Olympics 2036 Bid : भारत 2036 ओलंपिक के लिए बोली लगाएगा (2036 Summer Olympic Games) गुजरात में चल रहे वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन (Vibrant Gujarat Global Summit 2024) के दौरान, व्यवसायी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने वादा किया कि भारत 2036 ओलंपिक के लिए बोली लगाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries ) इसके लिए गुजरात में बड़ा निवेश करेगी। शिखर सम्मेलन के एजेंडे में उद्योग 4.0, सतत विनिर्माण, इलेक्ट्रिक गतिशीलता और नवीकरणीय ऊर्जा को शामिल करने वाले विविध सेमिनार शामिल हैं जो Microsoft, Nasdaq, Google, और Suzuki जैसे प्रमुख कंपनियों  को आकर्षित करते हैं।

Reliance Industries Limited (RIL) के अध्यक्ष Mukesh Ambani ने बुधवार को गांधीनगर में Vibrant Gujarat Global Summit (VGGS) 2024 के उद्घाटन समारोह में अपने संबोधन के दौरान गुजरात के लिए समूह की 'पांच प्रमुख प्रतिबद्धताओं' (five major commitments) की घोषणा की।
 
अंबानी ने कहा रिलायंस ने पिछले 10 वर्षों में भारत भर में विश्व स्तरीय संपत्ति और क्षमताएं बनाने में 12 लाख करोड़ से अधिक का निवेश किया है। इसमें से एक-तिहाई से अधिक का निवेश अकेले गुजरात में किया गया है, 
 
अंबानी द्वारा घोषित पांच प्रतिबद्धताएं हैं:
(The five commitments announced by Ambani)
(1.) RIL हजीरा (Hazira) में भारत की पहली कार्बन फाइबर ( first carbon fiber facility) सुविधा स्थापित करेगी, जिससे गुजरात 'नई सामग्री और परिपत्र अर्थव्यवस्था में अग्रणी' बन जाएगा।
 
(2.) 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा के माध्यम से राज्य को अपनी ऊर्जा जरूरतों का 50% पूरा करने में मदद करने के लिए, समूह ने जामनगर में 5,000 एकड़ में धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स का निर्माण शुरू कर दिया है। यह सुविधा वर्ष की दूसरी छमाही में चालू हो जाएगी।
 
(3.) आरआईएल की खुदरा शाखा, रिलायंस रिटेल, राज्य में 'गुणवत्तापूर्ण उत्पाद' लाएगी और अपने किसानों का समर्थन करेगी।
 
(4.) दुनिया में कहीं भी 'सबसे तेज 5जी रोलआउट' पूरा करने के बाद, आरआईएल की '5G-enabled artificial intelligence (AI) क्रांतियां' राज्य में नौकरियां पैदा करेंगी।
 
(5.) भारत 2036 ओलंपिक के लिए बोली लगाएगा और रिलायंस इस संबंध में गुजरात में निवेश करेगा।
 
2036 Summer Olympics के लिए गुजरात सरकार का बड़ा फैंसला 
गुजरात सरकार ने 2036 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों (2036 Summer Olympics Games) की मेजबानी हासिल करने के लिए छह खेल परिसरों के निर्माण को 6,000 करोड़ रूपए के बजट के साथ एक अलग कंपनी का गठन किया है।
 
एक अधिकारी ने मंगलवार को गोपनीयता की शर्त पर यह जानकारी दी।
 
उन्होंने कहा कि ‘गुजरात ओलंपिक प्लानिंग एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड’ ( 'Gujarat Olympic Planning and Infrastructure Corporation Ltd',) का गठन लगभग तीन महीने पहले हुआ था। इसके निदेशक मंडल की एक बैठक पहले ही हो चुकी है।
 
इस कंपनी ने ‘वाइब्रेंट गुजरात व्यापार प्रदर्शनी-2024’  (Vibrant Gujarat Trade Show 2024) में अपना पवेलियन लगाया है। प्रदर्शनी का उद्घाटन मंगलवार को गांधीनगर (Gandhinagar) में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने किया।
कंपनी मुख्य रूप से अहमदाबाद के मोटेरा (Motera) क्षेत्र में सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव के आसपास लगभग 350 एकड़ क्षेत्र के विकास के कार्यों को देखेगी।
 
अधिकारी ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री मोदी के देश में ओलंपिक की मेजबानी के सपने को साकार करने के लिए हमने मोटेरा और आसपास के क्षेत्रों में 350 एकड़ में फैले सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव को विकसित करने के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया है। खुली बोली के माध्यम से पहले चयनित एक डिजाइन फर्म द्वारा प्रस्तुत योजना के अनुसार 350 एकड़ क्षेत्र में छह खेल परिसरों का निर्माण किया जाएगा।’’
 
उन्होंने कहा कि कंपनी ने हाल ही में इन खेल परिसरों के डिजाइन के लिए कंपनियों के चयन को निविदाएं निकाली हैं। इस परियोजना की कुल लागत 6000 करोड़ रूपए होगी।