गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

सानिया को मिला विशेष सम्मान

सानिया को मिला विशेष सम्मान -
अमेरिकी ओपन की तैयारियों में जुटी भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा का उत्साह बुधवार को उस समय और बढ़ गया, जब आयोजकों ने उनके हालिया शानदार प्रदर्शन को देखते हुए पहली बार किसी भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी को सत्र के इस अंतिम ग्रैंड स्लैम में वरीयता प्रदान की।

20 साल की सानिया को अमेरिकी ओपन के लिए 26वीं वरीयता दी गई है। साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट न्यूयॉर्क में 27 अगस्त से शुरू हो रहा है।

सानिया को पिछले सप्ताह अपने कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ 28वीं रैंकिग हासिल की थी।सानिया की रैंकिग को देखते हुए ड्रॉ में उन्हें आसान मुकाबला मिलने की उम्मीद है।

अमेरिकी ओपन से पहले एक सप्ताह तक आराम करने वाली सानिया सिनसिनाटी ओपन के सेमीफाइनल तक पहुँची थी तथा स्टेनफोर्ड में डब्ल्यूटीए प्रतियोगिता में उपविजेता रहीं थी।

हैदराबादी बाला सानिया ने इस साल की शुरुआत होबार्ट में हुई टेनिस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुँच कर की थी और तब से वह लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहीं हैं। सानिया हालाँकि घुटने की चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे ही दौर में हारकर बाहर हो गईं थीं।

सानिया दूसरे दौर में पहुँची