गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 22 अगस्त 2007 (16:42 IST)

सानिया दूसरे दौर में पहुँची

सानिया दूसरे दौर में पहुँची -
बारिश से बाधित हुए शुरूआती दौर के मैच से एक दिन का ब्रेक लेने के बाद भारतीय स्टार सानिया मिर्जा ने अमेरिका के न्यूहेवन में चल रहे पायलट पेन टेनिस टूर्नामेंट में स्पेन की अनाबेल मेडिना गेरिग्स को 6-3, 6-3 से शिकस्त दी।

इस 28वीं रैंकिंग की भारतीय खिलाड़ी ने सोमवार को पहले सेट में 0-1 से पिछड़ने के बावजूद मेडिना को छह लाख डॉलर की इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

बारिश के कारण मैच को स्थगित करना पड़ा था और तब सानिया एक गेम से पिछड़ रही थी। सानिया ने इस 33वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हराने के बाद कहा कि मैच में देरी होने से मुझे मदद मिली।

इस 20 वर्षीय के मुताबिक मैं सोमवार को अच्छा महसूस नहीं कर रही थी। इसलिये बारिश का आना मेरे लिए फायदेमंद साबित हुआ।

उन्होंने कहा मैंने पिछले हफ्ते एक हफ्ते का आराम लिया था। मुझे लगता है कि मुझे इसकी जरूरत थी। मैं अब दोबारा से तरोताजा महसूस कर रही हूँ और अमेरिकी ओपन के लिए तैयार हूँ।

सानिया दूसरे दौर में आठवीं वरीय उक्रेन अलोना बोंडारेंको से भिड़ेंगी। एलोना ने टीयर टू टूर्नामेंट के पहले दौर के मुकाबले में बेलारूस की ओल्गा गोवोर्तसोवा को शिकस्त दी।

सानिया युगल में इटली की मारा सांतागेलो से जोड़ी बनायेंगी। पहले दौर में इस जोड़ी की भिड़न्त अमेरिका की कोरिना मारारियू और मेघनान शाघनेसी से होगी। यह टूर्नामेंट अगले हफ्ते शुरू हो रहे अमेरिकी टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए खेला जा रहा है।