Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) ,
मंगलवार, 9 जून 2009 (22:55 IST)
विजेंदरसिंह क्वार्टर फाइनल में
टी ननाओसिंह ने चीन के झुहाइ में चल रही एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुँचकर पदक सुनिश्चित कर लिया जबकि ओलिम्पिक काँस्य पदक विजेता विजेंदरसिंह ने उज्बेकिस्तान के एटोव अबोस को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
युवा विश्व चैम्पियन ननाओ सिंह (48 किलो) ने चीनी ताइपै के चिया लुन लू को 8-4 से शिकस्त दी। पहले तीन मिनट में कई अंकों से पिछड़ने के बाद उन्होंने शानदार वापसी की।
कोच गुरबख्शसिंह संधू ने कहा पहले दो दौर के बाद हम कुछ डरे हुए थे लेकिन ननाओ ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वापसी की। अब ननाओ का सामना मंगोलिया के नियाम्बयार टी से होगा।
इस बीच विजेंदर ने 2007 के लाइट हैवीवेट विश्व चैम्पियन अबोस को एक रोमांचक मुकाबले में 10-7 से हराया। अबोस इस साल मिडिलवेट (75 किलो) में भाग ले रहे हैं।
पहले दौर के बाद स्कोर 3-3 से बराबर था लेकिन विजेंदर को कद का फायदा मिला। विजेंदर ने अगले दो दौर में आसानी से जीत दर्ज की। उसने कहा यह मेरे लिए बड़ी जीत है। वह विश्व चैम्पियन था और पदक का प्रबल दावेदार लेकिन मैं पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरा था।