रियो डि जेनेरियो। ब्राजील के विश्व कप से शर्मनाक ढंग से बाहर होने के बाद अब फुटबॉल हलकों में यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि दुनिया का सबसे कामयाब फुटबॉल देश विदेशी कोच की सेवाएं ले सकता है।