आश्चर्य में डाल देते हैं उज्जैन से अन्य ज्योतिर्लिंगों की दूरी के अद्भुत आंकड़े
Jyotirling distance from mahakaleshwar ujjain: उज्जैन, जिसे अवंतिका के नाम से भी जाना जाता है भारत की एक प्रमुख धार्मिक नगरी है। यहां 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है महाकालेश्वर मंदिर जो कि क्षिप्रा नदी के किनारे स्थित है। यह मंदिर अपनी भव्यता और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है।
12 ज्योतिर्लिंगों का महत्व
हिंदू धर्म में 12 ज्योतिर्लिंगों का विशेष महत्व है। माना जाता है कि इन ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। यह सभी ज्योतिर्लिंग भगवान शिव के विभिन्न रूपों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
उज्जैन से 12 ज्योतिर्लिंगों की दूरी
उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की विश्व में अलग ही ख्याति है। देश में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के अलावा 11 और ज्योतिर्लिंग है। इन सभी ज्योतिर्लिंग का उज्जैन महाकालेश्वर से दूरी के आंकड़ों पर नजर डालें तो ये आंकड़े बड़े ही रोचक नजर आते हैं। जानिए अन्य ज्योतिर्लिंगों की महाकालेश्वर उज्जैन से दूरी:
सोमनाथ (गुजरात): 777 किलोमीटर
ओंकारेश्वर (मध्य प्रदेश): 111 किलोमीटर
भीमाशंकर (महाराष्ट्र): 666 किलोमीटर
काशी विश्वनाथ (उत्तर प्रदेश): 999 किलोमीटर
मल्लिकार्जुन (आंध्र प्रदेश): 1000 किलोमीटर
केदारनाथ (उत्तराखंड): 888 किलोमीटर
त्रयंबकेश्वर (महाराष्ट्र): 555 किलोमीटर
बैजनाथ (झारखंड): 1000 किलोमीटर
रामेश्वरम (तमिलनाडु): 2000 किलोमीटर
घृष्णेश्वर (महाराष्ट्र): 555 किलोमीटर
हालांकि, आज के समय में इन ज्योतिर्लिंगों की दूरियों में कुछ नए मार्गों और शहरों के बायपास के निर्माण के कारण आंशिक बदलाव हुआ है। आज इनकी उज्जैन से मल्लिकार्जुन 1090 किमी, केदारनाथ 902 किमी, त्रयंबकेश्वर 503 किमी, घृष्णेश्वर 533 किमी, रामेश्वरम 2091 किमी, ओंकारेश्वर 113 किमी दूरी पर स्थित है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।