गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. stock markets continued to rise for the second day as well
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 मार्च 2022 (18:10 IST)

शेयर बाजारों में दूसरे दिन भी रही तेजी, सेंसेक्स 350 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 17,300 अंक के पार

शेयर बाजारों में दूसरे दिन भी रही तेजी, सेंसेक्स 350 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 17,300 अंक के पार - stock markets continued to rise for the second day as well
मुंबई। शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 350 अंक के लाभ के साथ बंद हुआ। रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता से पहले वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच एचडीएफसी लि., एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल और इन्फोसिस के शेयरों में बढ़त के साथ बाजार में तेजी आई।
 
30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 350.16 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,943.65 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 408.04 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,001.53 अंक तक गया था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 लाभ में रहे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 103.30 अंक यानी 0.60 प्रतिशत चढ़कर 17,325.30 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 नुकसान में रहे। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता की रिपोर्ट के साथ कच्चे तेल के दाम में नरमी से वैश्विक बाजारों में तेजी आई।
 
सेंसेक्स के शेयरों में से एचडीएफसी में सर्वाधिक 3.06 प्रतिशत की तेजी रही। भारती एयरटेल 2.89 प्रतिशत मजबूत हुआ। कंपनी के शुल्क दर बढ़ाने पर विचार की रिपोर्ट के साथ शेयर चढ़ा। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक (1.4 प्रतिशत) अल्ट्राटेक सीमेंट (2.7 प्रतिशत), सन फार्मा (1.62 प्रतिशत), डॉ. रेड्डीज (1.09 प्रतिशत), कोटक बैंक (0.74 प्रतिशत) और इन्फोसिस (0.66 प्रतिशत) में भी तेजी रही। आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स और नेस्ले में भी तेजी रही। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में आईटीसी, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व और एनटीपीसी शामिल हैं। इनमें 0.99 प्रतिशत तक की गिरावट रही।
 
रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा कि बाजार में एक बार फिर काफी उतार-चढ़ाव रहा और अंत में यह 0.5 प्रतिशत से अधिक लाभ में बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर अनुकूल रुख के साथ बाजार बढ़त के साथ खुला। बाद में तेजी बनी रही लेकिन घट-बढ़ होती रही। इक्विटी-99 के सहसंस्थापक राहुल शर्मा ने कहा कि सूचकांकों के 0.66 प्रतिशत चढ़ने के साथ बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। इसका कारण रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत का सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद है।
 
दोपहिया वाहन बनाने वाली हीरो मोटोकॉर्प का शेयर बीएसई में 7.08 प्रतिशत टूटकर 2,208.35 रुपए पर आ गया। शेयर बाजार द्वारा मीडिया रिपोर्ट के दावे पर स्पष्टीकरण मांगे जाने के बाद कंपनी का शेयर नीचे आया। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आयकर विभाग ने गलत तरीके से 1,000 करोड़ रुपए के खर्च दिखाने का मामला पाया है।
 
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट मामूली नुकसान में रहा। यूक्रेन और रूस के बीच तुर्की में शांति वार्ता से पहले यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख रहा। रूस और यूक्रेन के अधिकारियों की तुर्की के इस्तांबुल में आमने-सामने की बैठक हो रही है। 2 सप्ताह में यह पहली बैठक है। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.52 प्रतिशत बढ़कर 113.1 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने सोमवार को 801.41 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।
ये भी पढ़ें
'वज्र' बनकर टूटा नारकोटिक्स विभाग, 14000 बीघे में नष्ट की अफीम की अवैध फसल