रूस युक्रेन युद्ध के 1 महीने बाद रूसी शेयर बाजार फिर से शुरू, कारोबार रहा काफी कमजोर
न्यूयॉर्क। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद करीब 1 महीने तक बंद रहे रूसी शेयर बाजार में गुरुवार को तमाम बंदिशों के बीच कारोबार सीमित स्तर पर शुरू हो गया। यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई शुरू होने के बाद पिछले महीने रूसी शेयर बाजार में भारी बिकवाली हुई थी। पश्चिमी देशों की तरफ से कई तरह की पाबंदियां लगाने की आशंका में निवेशकों ने रूसी शेयर बाजार से निकलना पसंद किया था। उसके बाद कारोबार 26 दिनों तक बंद रहा।
रूसी शेयर बाजार में कारोबार फिर से शुरू होने पर भी गैजप्रॉम और रॉसनेफ्ट जैसी दिग्गज कंपनियों में ही थोड़ा-बहुत लेनदेन हुआ। मॉस्को एक्सचेंज का सूचकांक मोएक्स कारोबार के पहले मिनट में ही 8 प्रतिशत तक चढ़ गया।
विदेशी निवेशक यहां पर बिकवाली नहीं कर सकते हैं और कारोबारियों को भी शॉर्ट सेलिंग करने से प्रतिबंधित किया गया है। इस वजह से रूस से बाहर के निवेशकों पर कारोबार बहाली का बहुत कम असर देखने को मिलेगा। एमएससीआई इंक ने रूसी शेयर बाजार को निवेश के अयोग्य घोषित करने के साथ ही वैश्विक सूचकांकों की सूची से भी बाहर कर दिया है।