गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Stock market remained at all-time high
Written By
Last Updated :मुंबई , गुरुवार, 14 सितम्बर 2023 (10:53 IST)

Share bazaar News: शेयर बाजार ऑलटाइम हाई, सेंसेक्स व निफ्टी ने रचा इतिहास

Share bazaar News: शेयर बाजार ऑलटाइम हाई, सेंसेक्स व निफ्टी ने रचा इतिहास - Stock market remained at all-time high
Share bazaar News: एशियाई बाजारों में बड़े पैमाने पर मजबूती के रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजार सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए। स्थानीय शेयर बाजारों में लगातार 10वें दिन तेजी रही। बीएसई (BSE) 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 304.06 अंक चढ़कर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 67,771.05 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 97.65 अंक बढ़कर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 20,167.65 पर पहुंच गया।
 
सेंसेक्स में टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, विप्रो, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर लाभ में रहे वहीं बजाज फाइनेंस के शेयर नुकसान में रहे। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को मिले जुले रुख के साथ बंद हुए थे।
 
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 92.28 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,631.63 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
टीचर ने छात्रा से की छेड़छाड़, लोगों ने पीटा, कोचिंग क्लास ने निकाला