• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex remained on rise for the 8th consecutive day
Written By
Last Updated :मुंबई , मंगलवार, 12 सितम्बर 2023 (17:43 IST)

Share bazaar News: सेंसेक्स में रही लगातार 8वें दिन भी तेजी, निफ्टी में रहा मामूली नुकसान

Share bazaar News: सेंसेक्स में रही लगातार 8वें दिन भी तेजी, निफ्टी में रहा मामूली नुकसान - Sensex remained on rise for the 8th consecutive day
Share bazaar News: बीएसई सेंसेक्स में तेजी का सिलसिला मंगलवार को लगातार 8वें कारोबारी सत्र में भी जारी रहा और यह 94 अंक और मजबूत हुआ। हालांकि वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच एनएसई निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद मामूली नुकसान में रहा।
 
30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 94.05 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 67,221.13 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 412.02 अंक तक उछल गया था। हालांकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी उतार-चढ़ावभरे कारोबार में शुरुआती लाभ को गंवाते हुए मामूली 3.15 यानी 0.02 प्रतिशत नुकसान के साथ 19,993.20 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 114 अंक चढ़कर 20,110.35 अंक तक चला गया था।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, लार्सन एंड टुब्रो, इन्फोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, आईटीसी और सन फार्मा प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में पॉवर ग्रिड, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं।
 
एशियाई बाजारों में जापान का निक्की लाभ में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिकी शेयर बाजार में सोमवार को तेजी रही। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को लिवाल रहे और उन्होंने 1,473.09 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.74 प्रतिशत चढ़कर 91.31 डॉलर प्रति बैरल रहा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
सियाम के सम्मेलन में बोले मोदी, पर्यावरण अनुकूल परिवहन का विकास समय की मांग