शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. stock market registered an increase for the third consecutive day
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 जुलाई 2022 (17:16 IST)

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन भी बढ़त दर्ज, सेंसेक्स 712 अंक उछला, निफ्टी भी 17,000 के पार

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन भी बढ़त दर्ज, सेंसेक्स 712 अंक उछला, निफ्टी भी 17,000 के पार - stock market registered an increase for the third consecutive day
मुंबई। मुंबई शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स 712 अंक से अधिक तेजी के साथ बंद हुआ। इस बढ़त में रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लि. में लिवाली से बाजार में वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच तेजी आई। सेंसेक्स 712.46 अंक यानी 1.25 उछलकर 57,570.25 अंक पर बंद हुआ।
 
कारोबार के दौरान यह 761.48 अंक तक चढ़ा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 228.65 अंक यानी 1.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,158.25 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स शेयरों में टाटा स्टील, सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, विप्रो और एचडीएफसी प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में डॉ. रेड्डीज, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी और एक्सिस बैंक शामिल हैं।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख वी के सारस्वत ने कहा किदेश में सबसे सकारात्मक बात विदेशी संस्थागत निवेशक बिकवाली कम कर रहे हैं और इस महीने आठ दिन लिवाल भी रहे। वित्तीय क्षेत्र का प्रदर्शन अच्छा रहने से बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा। पहली तिमाही के वित्तीय परिणाम इस क्षेत्र में बेहतर संभावना का संकेत दे रहे हैं।
 
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में जबकि जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को लाभ में रहे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.92 प्रतिशत बढ़कर 109.2 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने गुरुवार को 1,637.69 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड में नेशनल हाइवे के पास भूस्खलन, लाइव वीडियो हुआ वायरल