शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Rupee rose by 30 paise
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 29 जुलाई 2022 (11:28 IST)

रुपया 30 पैसे चढ़ा, शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 79.39 रुपए पर आया

रुपया 30 पैसे चढ़ा, शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 79.39 रुपए पर आया - Rupee rose by 30 paise
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में तेजी और विदेशी पूंजी के नए सिरे से प्रवाह के बूते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे चढ़कर 79.39 पर आ गया। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी से भी रुपए को बल मिला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 79.55 पर खुला।
 
शुरुआती सौदों में रुपया बढ़त के साथ 79.39 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 30 पैसे की बढ़त दर्शाता है। पिछले सत्र में गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.69 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
 
इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 106.03 पर आ गया। वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.11 प्रतिशत कम होकर 107.02 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 1,637.69 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड: अचानक रोने और चिल्लाने लगे स्कूली बच्चे, ऐसा क्या हुआ जो पंडित को बुलाना पड़ा? (देखें वीडियो)