मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Landslide near National Highway in Uttarakhand
Last Updated : शुक्रवार, 29 जुलाई 2022 (21:15 IST)

उत्तराखंड में नेशनल हाइवे के पास भूस्खलन, लाइव वीडियो हुआ वायरल

Uttarakhand
उत्तराखंड। बारिश जहां सुखद अनुभव देती है, वहीं यह आफत भी बन जाती है। पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश मुसीबत का सबब बन रही है। पहाड़ पर भूस्खलन की एक लाइव तस्वीर कर्णप्रयाग के रानीखेत नेशनल हाइवे सिरोली भटोली के पास से सामने आई है। जिसे देखने के बाद रोंगटे खड़े होना स्वाभाविक है। पहाड़ दरकने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।

बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है, सड़कों पर चलना खतरे से खाली नहीं है। पहाड़ी क्षेत्रों का सुहावना सफर कब अंतिम सफर बन जाए, क्योंकि बारिश के चलते पहाड़ कब दरक जाएं, कुछ कहा नहीं जा सकता।

पहाड़ पर भूस्खलन की एक लाइव तस्वीर कर्णप्रयाग के रानीखेत नेशनल हाईवे सिरोली भटोली के पास से सामने आई है। जिसे देखने के बाद रोंगटे खड़े होना स्वाभाविक है। पहाड़ दरकने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
पहाड़ दरकने की लाइव तस्वीर लेने वालों की भी कमी नही थी। रानीखेत नेशनल हाइवे से गुजरने वाले लोगों ने इस नजारे को अपने मोबाइल में कैद किया, जो अब जमकर वायरल हो रहा है।