मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Budget ने डुबाए निवेशकों के 3.46 लाख करोड़ रुपए
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 फ़रवरी 2020 (18:43 IST)

Budget ने डुबाए निवेशकों के 3.46 लाख करोड़ रुपए

Mumbai stock market
मुंबई। बजट में उम्मीद के अनुरूप घोषणाएं न होने से निवेशकों में शनिवार को भारी निराशा देखी गई और भारी बिकवाली के बीच निवेशकों को 3.46 लाख करोड़ रुपए की चपत लगी।
सुबह हरे निशान में खुलने वाला बीएसई का सेंसेक्स 988 अंक यानी 2.43 प्रतिशत का गोता लगाते हुए 39,735.53 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 318.30 अंक यानी 2.66 प्रतिशत लुढ़ककर 1,643.80 अंक पर बंद हुआ, जो 3 महीने से ज्यादा का निचला स्तर है।
 
चौतरफा बिकवाली के बीच आईटी और टेक क्षेत्र की कंपनियों के शेयर बढ़त में रहे। रियलिटी समूह के सूचकांक में 8 फीसदी, पूंजीगत वस्तुओं में पौने 5 फीसदी और इंडस्ट्रियल्स तथा वित्त समूहों में 4 फीसदी की गिरावट देखी गई। धातु, बैंकिंग और बुनियादी वस्तुओं में 3 से साढ़े 3 प्रतिशत के बीच की गिरावट रही।
 
मझौली और छोटी कंपनियों पर भी दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 2.21 प्रतिशत टूटकर 15,119.65 अंक पर और स्मॉलकैप 2.20 फीसदी की गिरावट में 14,344.70 अंक पर आ गया।
बजट के लिए आज शनिवार होने के बावजूद विशेष रूप से शेयर बाजार में कारोबार हुआ। इस दौरान अंधाधुंध बिकवाली के दबाव में बीएसई का बाजार पूंजीकरण 3,46,256.76 करोड़ रुपए यानी 2.21 प्रतिशत घट गया। शुक्रवार को बाजार बंद होते समय कुल पूंजीकरण 1,56,50,981.73 करोड़ रुपए रहा था, जो आज घटकर 1,53,04,724.97 करोड़ रुपए रह गया।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी के शेयर 7 प्रतिशत लुढ़क गए। एलएंडटी और एचडीएफसी में 6-6 प्रतिशत और भारतीय स्टेट बैंक में करीब 5 फीसदी की गिरावट रही, वहीं देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस के शेयर में 4.13 प्रतिशत की तेजी रही।
ये भी पढ़ें
Budget 2020: अगले 5 साल में स्वच्छ ऊर्जा से चलने वाली दुनिया में पहली होगी भारतीय रेल