उतार-चढ़ावभरे रुख के बीच शेयर बाजार रहा शुरुआती कारोबार में मामूली नुकसान में
BSE: मुंबई। बेहद उतार-चढ़ावभरे रुख के बीच गुरुवार को स्थानीय शेयर बाजार (stock markets) शुरुआती कारोबार में मामूली नुकसान के साथ खुले। कमजोर वैश्विक रुख के बीच लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में गिरावट से बाजार नीचे आया। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 19.93 अंक के नुकसान से 61,920.17 अंक पर आ गया। शुरुआत में यह 62,000 अंक के स्तर पर पहुंच गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 15.05 अंक टूटकर 18,300.05 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो का शेयर 5 प्रतिशत से अधिक टूट गया। कंपनी के गैर-कार्यकारी चेयरमैन ए एम नाइक ने पद छोड़ने की घोषणा की है।
आईटीसी, भारती एयरटेल, नेस्ले, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के शेयर भी नुकसान में कारोबार कर रहे थे। वहीं एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इन्फोसिस, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, विप्रो और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर लाभ में थे। अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में थे।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta