मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. stock market declined for the second consecutive day
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023 (17:31 IST)

बिकवाली दबाव से शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी रही गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी फिसले

बिकवाली दबाव से शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी रही गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी फिसले - stock market declined for the second consecutive day
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट मंगलवार को लगातार दूसरे दिन जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 220 अंक से अधिक के नुकसान के साथ बंद हुआ। केंद्रीय बैंकों के नीतिगत दर बढ़ाए जाने की संभावना के बीच दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों, धातु और वाहन शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया। एनएसई का निफ्टी भी 43.10 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,721.50 अंक पर बंद हुआ।
 
30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 220.86 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,286.04 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच सूचकांक स्थिर खुला और कारोबार के दौरान 60,655.14 से 60,063.49 अंक के दायरे में रहा। सेंसेक्स के 22 शेयर नुकसान में रहे।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 43.10 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,721.50 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 17,811.15 अंक तक गया और नीचे में 17,652.55 अंक तक आया।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि घरेलू बाजार में मंदड़ियों का असर रहा। वे अमेरिकी में रोजगार के बेहतर आंकड़े आने के बाद से काफी सक्रिय हैं। वैश्विक बाजारों पर फिलहाल केंद्रीय बैंक की नीतियों और बॉन्ड प्रतिफल का असर है। यह माना जा रहा है कि केंद्रीय बैंक नीतिगत दर में अभी और वृद्धि कर सकते हैं।
 
नायर ने कहा कि कारोबार के दूसरे चरण में कुछ सुधार देखने को मिला। इसका कारण अमेरिकी वायदा बाजार का चढ़ना है। निवेशकों को अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल के भाषण का इंतजार है। सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील सबसे ज्यादा 5.23 प्रतिशत नीचे आया। कंपनी को दिसंबर तिमाही में 2,501.95 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है।
 
नुकसान में रहने वाले अन्य शेयरों में आईटीसी, सन फार्मा, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, विप्रो, इन्फोसिस, एचयूएल, भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं। दूसरी तरफ कोटक बैंक सबसे ज्यादा 1.59 प्रतिशत चढ़ा। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एलएंडटी, एसबीआई, टीसीएस और एचडीएफसी बैंक भी लाभ में रहे।
 
अडाणी समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज में गिरावट का रुख मंगलवार को पलट गया और इसमें 14.63 प्रतिशत की तेजी आई। कारोबार के दौरान यह ऊपरी सर्किट पर पहुंच गया था। अडाणी पोर्ट्स का मुनाफा दिसंबर तिमाही में घटा है लेकिन इसके बावजूद कंपनी का शेयर 1.33 प्रतिशत चढ़ा।
 
फेडरल रिजर्व के प्रमुख के संबोधन से पहले वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। उनके संबोधन से ब्याज के बारे में संकेत मिलेगा। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की नुकसान में जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे।
 
यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को 1,218.14 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.79 प्रतिशत चढ़कर 81.78 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
MNREGA: क्या आने वाले समय में बंद हो जाएगी मनरेगा योजना?