• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. share market 7 february
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023 (11:08 IST)

शेयर बाजार में शुरुआती बढ़त, जानिए क्या है रुपए का हाल

शेयर बाजार में शुरुआती बढ़त, जानिए क्या है रुपए का हाल - share market 7 february
मुंबई। एशियाई बाजारों के सकारात्मक संकेतों के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में स्थानीय शेयर बाजार भी चढ़ गए। स्थानीय शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख तथा डॉलर में कमजोरी से रुपया भी 10 पैसे की बढ़त के साथ 82.66 प्रति डॉलर पर खुला। हालांकि विदेशी कोषों की निकासी से रुपए का लाभ सीमित रहा।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 108.97 अंक की बढ़त के साथ 60,615.87 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 36.65 अंक के लाभ के साथ 17,801.25 अंक पर कारोबार कर रहा था।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस के शेयर लाभ में थे। सोमवार को सेंसेक्स 334.98 अंक या 0.55 प्रतिशत टूटकर 60,506.90 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 89.45 या 0.50 प्रतिशत के नुकसान के साथ 17,764.60 अंक रहा था।
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.68 प्रति डॉलर पर मजबूत खुलने के बाद 82.66 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। यह पिछले कारोबारी सत्र के बंद भाव की तुलना में 10 पैसे की बढ़त है। सोमवार को रुपया 68 पैसे टूटकर एक माह के निचले स्तर 82.76 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
 
इस बीच, 6 प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.15 प्रतिशत की गिरावट से 103.46 पर आ गया।
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
फूड पाइजनिंग : कर्नाटक में 137 छात्र अस्पताल में भर्ती