शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Stock market continues to fall due to weak trend in global markets
Written By
Last Updated :मुंबई , शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2023 (11:31 IST)

Share bazaar News: वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख से शेयर बाजार में गिरावट जारी

Mumbai Stock Exchange
Share bazaar News: वैश्विक बाजारों (global markets) के कमजोर रुख और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच शुक्रवार को भी घरेलू बाजारों में गिरावट जारी रही। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 320.63 अंक गिरकर 65,308.61 पर आ गया। निफ्टी 106 अंक फिसलकर 19,518.70 पर पहुंचा।
 
एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईटीसी, पॉवर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट आई। नेस्ले, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर लाभ में रहे। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे।
 
अमेरिकी बाजार भी गुरुवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 93.21 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 1,093.47 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
 
Dollar
डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे गिरा : कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और विदेशी कोषों की निरंतर निकासी के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे गिरकर 83.18 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि शेयर बाजार में गिरावट और मजबूत डॉलर का असर भी भारतीय मुद्रा पर पड़ा।
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.17 प्रति डॉलर के भाव पर खुला और फिर 83.20 पर पहुंच गया। इसके बाद 83.18 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद स्तर से 5 पैसे की गिरावट है। गुरुवार को रुपया 83.13 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
 
इस बीच दुनिया की 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 106.28 पर रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.94 प्रतिशत की बढ़त के साथ 93.25 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 1,093.47 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर बेचे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Manipur: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में हथियार जब्त