शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Sensex falls by 125 points
Written By
Last Modified: मुंबई , शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023 (17:38 IST)

सेंसेक्स 125 अंक फिसला, निफ्टी में भी रही गिरावट

Bombay Stock Exchange
Share Market Update : घरेलू शेयर बाजार उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 125.65 अंक तो वहीं निफ्टी 42.95 अंक गिरकर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच बैंक, वित्तीय और चुनिंदा आईटी शेयरों में बिकवाली होने से बाजार नुकसान में रहा।
 
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 125.65 अंक यानी 0.19 प्रतिशत गिरकर 66,282.74 पर बंद हुआ। हालांकि शुरुआती कारोबार में यह बड़ी गिरावट के साथ खुला था और एक समय करीब 513 अंक तक लुढ़कते हुए 65,895.41 अंक पर आ गया था।
 
लेकिन कारोबार समाप्त होने से पहले वाहन शेयरों में खरीदारी आने से स्थिति सुधरी और इसने नुकसान की कुछ हद तक भरपाई कर ली। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 42.95 अंक यानी 0.22 प्रतिशत गिरकर 19,751.05 पर बंद हुआ।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, आईटी क्षेत्र के कमजोर राजस्व अनुमान और कच्चे तेल की कीमतों में मौजूदा तेजी ने कारोबारी धारणा पर असर डाला। इसके अलावा अमेरिकी मुद्रास्फीति के उम्मीद से अधिक आंकड़ों ने भी सप्ताह की शुरुआती तेजी के रुझान को कम करने का काम किया।
 
नायर ने कहा कि इस स्थिति में भी घरेलू स्तर पर मुद्रास्फीति में गिरावट और औद्योगिक उत्पादन के प्रभावी आंकड़ों ने उम्मीद को बनाए रखा। बहरहाल व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.05 प्रतिशत गिर गया जबकि स्मॉलकैप सूचकांक में 0.04 प्रतिशत की गिरावट रही।
 
अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल बढ़ने से अमेरिकी बाजारों में गिरावट रहने का असर एशियाई बाजारों पर पड़ा। इसके अलावा चीन के कमजोर व्यापार आंकड़ों ने भी शंघाई कंपोजिट, जापान के निक्की और हांगकांग के हैंगसेंग को नीचे लाने का काम किया। यूरोप में फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन के शेयर बाजारों में भी गिरावट का रुख देखने को मिला।
 
इस बीच, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने भारतीय बाजार से निकासी जारी रखी है। बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई ने गुरुवार को 1,862.57 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)