शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. बैंकिंग शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 270 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 11350 अंक के पार
Written By
Last Updated : गुरुवार, 10 सितम्बर 2020 (10:24 IST)

बैंकिंग शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 270 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 11350 अंक के पार

Mumbai stock market | बैंकिंग शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 270 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 11350 अंक के पार
मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक तथा भारतीय स्टेट बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लाभ से गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 270 अंक चढ़ गया। 
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 269.92 अंक या 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,463.84 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73.05 अंक या 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,351.05 अंक पर कारोबार कर रहा था।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 3 प्रतिशत चढ़ गया। बजाज फिनसर्व, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, ऐक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी लाभ में थे, वहीं दूसरी ओर बजाज ऑटो, टाइटन, टेक महिंद्रा और हिन्दुस्तान यूनिलीवर के शेयर नुकसान में थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
LAC पर चीन को भारतीय सेना की चेतावनी, अब बोली से नहीं गोली से होगी बात