मंगलवार, 28 मार्च 2023
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex declined for the fourth consecutive day amid Corona's panic
Written By
Last Updated: शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022 (12:20 IST)

Corona की दहशत के बीच सेंसेक्स में लगातार चौथे दिन रही गिरावट, निफ्टी में भी रहा नुकसान

मुंबई। कुछ देशों में कोविड संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख से स्थानीय बाजार भी शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में नीचे आ गए। सेंसेक्स लगातार चौथे दिन बिकवाली दबाव में रहा और शुरुआती कारोबार में 620.66 अंक टूटकर 60,205.56 अंक पर आ गया। इसी तरह निफ्टी शुरुआती कारोबार में 158.55 अंक के नुकसान से 17,968.80 अंक पर कारोबार कर रहा था।
 
सेंसेक्स की कंपनियो में टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एसबीआई, इन्फोसिस, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और पॉवर ग्रिड नुकसान में थे, वहीं सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर लाभ में थे।
 
लैंडमार्क कार्स का शेयर निर्गम मूल्य से 7 प्रतिशत नीचे सूचीबद्ध : वाहन डीलरशिप श्रृंखला लैंडमार्क कार्स के शेयर की शुक्रवार को शुरुआत काफी कमजोर हुई। कंपनी का शेयर अपने निर्गम मूल्य 506 रुपए पर करीब 7 प्रतिशत नीचे सूचीबद्ध हुआ।
 
बीएसई पर लैंडमार्क कार्स का शेयर 6.85 प्रतिशत के नुकसान से 471.30 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 11.76 प्रतिशत के नुकसान से 446.45 रुपए पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 6.91 प्रतिशत के नुकसान से 471 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ। बीएसई पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1,829.16 करोड़ रुपए पर है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta