मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex and Nifty declined under the pressure of falling foreign market.
Written By
Last Updated :मुंबई , मंगलवार, 7 नवंबर 2023 (16:45 IST)

विदेशी बाजार की गिरावट के दबाव में सेंसेक्स और निफ्टी में रही गिरावट

विदेशी बाजार की गिरावट के दबाव में सेंसेक्स और निफ्टी में रही गिरावट - Sensex and Nifty declined under the pressure of falling foreign market.
Share bazaar News: विदेशी बाजार की गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, धातु, टेक और रियल्टी समूह में 1.21 प्रतिशत तक को बिकवाली होने से आज शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ सपाट बंद हुआ। बीएसई का 30 साल शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 16.29 अंक उतरकर 64942.40 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी (Nifty) 5.05 अंक फिसलकर 19406.70 अंक पर सपाट रहा।
 
हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली हुई जिससे बीएसई का मिडकैप 0.53 प्रतिशत उछलकर 32190.08 अंक और स्मॉलकैप 0.38 प्रतिशत चढ़कर 38107.62 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई में कुल 3813 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1994 में लिवाली जबकि 1684 में बिकवाली हुई, वहीं 135 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 30 कंपनियां हरे जबकि शेष 20 लाल निशान पर बंद हुईं।
 
बीएसई में 5 समूहों में बिकवाली जबकि शेष 15 में लिवाली हुई। इस दौरान कमोडिटीज 0.12, सीडी 0.14, ऊर्जा 0.45, एफएमसीजी 0.16, वित्तीय सेवाएं 0.19, हेल्थकेयर 1.06, इंडस्ट्रियल्स 0.14, आईटी 0.04, यूटिलिटीज 0.51, बैंकिंग 0.49, तेल एवं गैस 1.11, पावर 0.23 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.22 प्रतिशत मजबूत रहे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.09, जर्मनी का डैक्स 0.17, जापान का निक्केई 1.34, हांगकांग का हैंगसेंग 1.65 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.04 प्रतिशत गिर गया।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
चीन-पाकिस्तान में मचेगा 'प्रलय', भारत ने किया बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण