• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Mumbai Stock Market, Sensex, Nifty
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 मार्च 2017 (18:03 IST)

जीएसटी के जोर से शेयर बाजार में उछाल

जीएसटी के जोर से शेयर बाजार में उछाल - Mumbai Stock Market, Sensex, Nifty
मुंबई। अधिकतर यूरोपीय तथा एशियाई बाजारों के गिरावट में रहने के बावजूद घरेलू बाजार में वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) से जुड़े 4 विधेयकों को बुधवार को लोकसभा में पारित किए जाने से मजबूत हुई निवेशकों की धारणा से शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही। 
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.39 प्रतिशत यानी 115.99 अंक की छलांग लगाकर 29,647.42 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.33 प्रतिशत यानी 29.95 अंक चढ़कर 9,173.75 अंक पर बंद हुआ। दोनों बाजारों का यह 17 मार्च के बाद का उच्चतम स्तर है।
 
लोकसभा में बुधवार को 4 विधेयकों- केंद्रीय जीएसटी विधेयक, एकीकृत जीएसटी विधेयक, केंद्रशासित क्षेत्र जीएसटी विधेयक और जीएसटी (राज्यों को क्षतिपूर्ति) विधेयक को पारित कर दिया गया। सरकार की योजना जीएसटी को 1 जुलाई से लागू करने की है। 
 
निवेशकों की मजबूत धारणा से बीएसई में शामिल 20 में से 16 समूह गुरुवार को हरे निशान में रहे जबकि मात्र 4 समूहों (आईटी, धातु, टेक और पीएसयू) में बिकवाली रही। तेजी में रहने वाले समूहों में सबसे अधिक उछाल रियलिटी, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद और बैंकिंग में रहा। सेंसेक्स की 30 में से 14 कंपनियां और निफ्टी की 51 में से 28 कंपनियां लाल निशान में रहीं। सेंसेक्स की 2 कंपनियों के शेयर पूर्ववत रहे जबकि 14 अन्य में बढ़त रही। इसी तरह निफ्टी की 23 कंपनियों में तेजी देखी गई।
 
गत दिवस की तेजी को बरकरार रखते हुए सेंसेक्स 6.60 अंक चढ़कर 29,538.03 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 29,521.65 अंक के निचले और 29,684.54 अंक के उच्चतम स्तर को छूता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.39 फीसदी की बढ़त लेकर 29,647.42 अंक पर बंद हुआ।
 
हालांकि निफ्टी की शुरुआत कमजोर रही और यह 1.10 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 9,142.60 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 9,136.35 अंक के निचले और 9,183.15 अंक के उच्चतम स्तर को छूता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 9,173.75 अंक पर बंद हुआ।
 
बड़ी कंपनियों की तरह मझौली तथा छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.39 प्रतिशत यानी 54.92 अंक चढ़कर 13,985.52 अंक पर और स्मॉलकैप 0.95 प्रतिशत यानी 134.53 अंक की तेजी के साथ 14,331.25 अंक पर पहुंच गया। बीएसई में कुल 2,955 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,739 हरे निशान में और 984 लाल निशान में रहे जबकि 232 के शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सस्ते हुए दुपहिया वाहन, शोरूम पर उमड़ी भीड़ (वीडियो)