गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Latest price of Mumbai Stock Exchange for 24 June 2024
Last Updated : सोमवार, 24 जून 2024 (16:52 IST)

Share bazaar: उतार-चढ़ावभरे कारोबार में Sensex 131 अंक मजबूत, Nifty भी रहा लाभ में

सेंसेक्स में शामिल प्रमुख 30 कंपनियों में रहा लाभ व नुकसान

Share bazaar: उतार-चढ़ावभरे कारोबार में Sensex 131 अंक मजबूत, Nifty भी रहा लाभ में - Latest price of Mumbai Stock Exchange for 24 June 2024
Share bazaar News: उतार-चढ़ावभरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सोमवार को 131 अंक की बढ़त में रहा। बैंक शेयरों (bank shares) में लिवाली और यूरोप के प्रमुख बाजारों में मजबूत शुरुआत से बाजार को समर्थन मिला। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 131.18 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77,341.08 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी (Nifty) भी लाभ में रहा।
 
लुढ़कने के बाद तेजी आई : शुरुआती कारोबार में मानक सूचकांक 463.96 अंक तक लुढ़क गया था। बाद में इसमें तेजी आई और यह 213.12 अंक चढ़ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 36.75 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,537.85 अंक पर बंद हुआ।

 
इन शेयरों में रहा लाभ-नुकसान : सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, पॉवर ग्रिड, सन फार्मा, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल और एचडीएफसी बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और बजाज फाइनेंस शामिल हैं।

 
भारतीय अर्थव्यवस्था 8.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी : एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष (2024-25) के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के अनुमान को 6.8 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। उसने कहा है कि ऊंची ब्याज दर और कम राजकोषीय प्रोत्साहन से मांग में कमी आएगी। एशिया प्रशांत के लिए सोमवार को जारी अपने आर्थिक परिदृश्य में एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था अपनी आर्थिक वृद्धि के साथ हैरान कर रही है। बीते वित्त वर्ष (2023-24) में यह 8.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी है।

 
एशिया व अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि जापान का निक्की बढ़त में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी रही। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को कमोबेश नुकसान में रहे थे।
 
ब्रेंट क्रूड 85.59 डॉलर प्रति बैरल पर : शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,790.19 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 85.59 डॉलर प्रति बैरल रहा। सेंसेक्स शुक्रवार को 269.03 अंक नुकसान में रहा था जबकि निफ्टी 65.90 अंक टूटा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
NEET UG Controversy : परीक्षा में धांधली की जांच के लिए गोधरा पहुंची CBI टीम