• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Impact of budget on stock market
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 फ़रवरी 2020 (10:36 IST)

सोमवार को भी शेयर बाजार पर दिखा बजट का असर, गिरावट के साथ खुले

सोमवार को भी शेयर बाजार पर दिखा बजट का असर, गिरावट के साथ खुले - Impact of budget on stock market
मुंबई। शनिवार को बजट से निराश बंबई शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ खुला। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स गिरावट के साथ खुला। निफ्टी भी लाल निशान पर खुला। कुछ मिनटों बाद ही बाजार संभल गया और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स लाल से हरे निशान पर आ गया।
निफ्टी में भी तेजी दिखने लगी, लेकिन यह तेजी ज्यादा देर तक नहीं रही और सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंक टूट गया। बजट के दिन सेंसेक्स 988 अंक का गोता लगा गया।
 
शनिवार को बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 987.96 अंक या 2.43 प्रतिशत टूटकर 39,735.53 अंक पर आ गया। बीते सप्ताह सेंसेक्स 1,877.66 अंक टूटा था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में बैंकिंग, ऑटो, आईटी, टेक, हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में तेजी का माहौल बना हुआ है।
ये भी पढ़ें
बजट सत्र में CAA पर हंगामे के आसार, राज्यसभा में विपक्ष ने दिया स्थगन नोटिस