मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Due to the strength of global markets, there was a rise in early trade
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022 (11:04 IST)

वैश्विक बाजारों की मजबूती से शुरुआती कारोबार में रही तेजी, सेंसेक्स व निफ्टी में रही बढ़त

वैश्विक बाजारों की मजबूती से शुरुआती कारोबार में रही तेजी, सेंसेक्स व निफ्टी में रही बढ़त - Due to the strength of global markets, there was a rise in early trade
मुंबई। वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में तेजी हुई और बीएसई का सेंसेक्स 626 अंक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 625.68 अंक चढ़कर 59,036.66 पर पहुंच गया। इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 181.3 अंक बढ़कर 17,493.10 पर था।
 
सेंसेक्स में भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टुब्रो, विप्रो, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक और मारुति बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स की सभी कंपनियां हरे निशान में थीं।
 
अन्य एशियाई बाजारों में सोल, टोकियो, शंघाई और हांगकांग के शेयर मध्य सत्र में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स सोमवार को 491.01 अंक या 0.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,410.98 पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 126.10 अंक या 0.73 फीसदी चढ़कर 17,311.80 पर बंद हुआ।
 
अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 0.29 फीसदी बढ़कर 91.89 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार शुद्ध रूप से 372.03 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
देश में 6 माह में सबसे कम नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव मरीजों की संख्या भी घटी