• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. BSE rises on positive trend of global market
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023 (17:17 IST)

वैश्विक बाजार के सकारात्मक रुख से बीएसई में रही तेजी, सेंसेक्स 142.43 और निफ्टी 21.75 अंक चढ़ा

वैश्विक बाजार के सकारात्मक रुख से बीएसई में रही तेजी, सेंसेक्स 142.43 और निफ्टी 21.75 अंक चढ़ा - BSE rises on positive trend of global market
मुंबई। वैश्विक बाजार के सकारात्मक रुख के बीच स्थानीय स्तर पर सर्विसेज, आईटी और टेक समेत 9 समूहों में हुई लिवाली से आज गुरुवार को दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार दूसरे दिन भी तेजी बरकरार रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 142.43 अंक अर्थात 0.23 प्रतिशत की तेजी लेकर 60806.22 अंक और एनएसई का निफ्टी 21.75 अंक यानी 0.12 प्रतिशत बढ़कर 17893.45 अंक पर रहा।
 
आज बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियो के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। इससे मिडकैप 0.01 प्रतिशत फिसलकर 24,881.65 अंक और स्मॉलकैप 0.15 प्रतिशत उतरकर 28,127.41 अंक पर आ गया। इस दौरान बीएसई में कुल 3613 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1707 में लिवाली जबकि 1759 में बिकवाली हुई, वहीं 147 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 25 कंपनियों में तेजी जबकि शेष 25 में गिरावट रही।
 
बीएसई के 9 समूहों को लिवाली से बल मिला। इस दौरान सीडी 0.14, वित्तीय सेवाएं 0.10, इंडस्ट्रियल्स 0.36, आईटी 0.88, बैंकिंग 0.06, कैपिटल गुड्स 0.26, धातु 0.03, टेक 0.71 और सर्विसेज समूह के शेयर 2.30 प्रतिशत की तेजी पर रहे।
 
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.76, जर्मनी का डैक्स 1.34, हांगकांग का हैंगसेंग 1.60 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.18 प्रतिशत चढ़ गया। हालांकि जापान के निक्केई में 0.08 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
 
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 52 अंक की बढ़त लेकर 60,715.89 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली होने से यह थोड़ी देर बाद ही 60,472.81 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। लिवाली होने से यह दोपहर बाद 60,863.63 अंक के उच्चतम स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले दिवस के 60,663.79 अंक के मुकाबले 0.23 प्रतिशत चढ़कर 60,806.22 अंक पर रहा।
 
इसी तरह निफ्टी भी 14 अंक बढ़कर 17,885.50 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 17,916.90 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि बिकवाली के दबाव में यह 17,779.80 अंक के निचले स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले दिवस के 17,871.70 अंक की तुलना में 0.12 प्रतिशत मजबूत होकर 17,893.45 अंक पर पहुंच गया।
 
इस दौरान सेंसेक्स की 18 कंपनियां तेजी पर रहीं। बजाज फिनसर्व 2.30, एशियन पेंट 1.80, इंफोसिस 1.76, बजाज फाइनेंस 1.59, इंडसइंड बैंक 1.51, एलटी 0.74, टीसीएस 0.64, टेक महिंद्रा 0.42, एनटीपीसी 0.39, पावरग्रिड 0.35, विप्रो 0.34, कोटक बैंक 0.33, आईसीआईसीआई बैंक 0.26, एसबीआई 0.20, नेस्ले इंडिया 0.18, रिलायंस 0.15, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.15 और एचसीएल टेक ने 0.11 प्रतिशत का मुनाफा कमाया।
 
वहीं भारती एयरटेल 1.10, अल्ट्रासिमको 0.92, टाटा मोटर्स 0.78, सन फार्मा 0.65, एचडीएफसी 0.53, ऐक्सिस बैंक 0.49, आईटीसी 0.35, मारुति 0.34, एचडीएफसी बैंक 0.26, टाटा स्टील 0.22, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.04 और टाइटन के शेयर 0.03 प्रतिशत के नुकसान में रहे।(वार्ता)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
NSA अजित डोभाल ने की पुतिन से मुलाकात, साथ काम करते रहने पर जताई सह‍मति