शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. BSE, NSE
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 जून 2018 (18:05 IST)

सेंसेक्स 40 अंक की मामूली बढ़त के साथ बंद

सेंसेक्स 40 अंक की मामूली बढ़त के साथ बंद - BSE, NSE
मुंबई। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया और अंत में 39.80 अंक की मामूली बढ़त के साथ 35,483.47 अंक पर बंद हुआ।
 
अप्रैल महीने का औद्योगिक उत्पादन का आंकड़ा जारी होने से प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली देखी गई। इससे भी बाजार में खासकर शुरुआती कारोबार में तेजी आई। खुदरा मुद्रास्फीति का मई महीने आंकड़ा मंगलवार को जारी होने वाला है।
 
वैश्विक निवेशकों की नजर 12 जून को सिंगापुर में अमेरिका-उत्तर कोरिया के बीच ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन पर है। घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मजबूती के साथ 35,472.59 अंक पर खुला और एक समय दिन के उच्च स्तर 35,704.84 अंक पर पहुंच गया।
 
हालांकि बाद में मुनाफा वसूली से बाजार पर असर पड़ा और अंत में यह 39.80 अंक या 0.11 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 19.30 अंक या 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,786.95 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान 10,800 अंक तक चला गया था। इस बीच अस्थायी आंकड़ों के घरेलू संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 459.44 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 222.50 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खतरा, सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश