मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Stock market
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 जून 2018 (18:13 IST)

दूसरे दिन झूमा बाजार, सेंसेक्स 284 अंक मजबूत

दूसरे दिन झूमा बाजार, सेंसेक्स 284 अंक मजबूत - Stock market
मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और रिजर्व बैंक के विकास में मजबूती के बयान से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन झूमते हुए 3 सप्ताह से ज्यादा के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।
 
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 284.20 अंक की बढ़त में 35,463.08 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 83.70 अंक की छलांग लगाकर 10,768.35 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों प्रमुख सूचकांकों का 15 मई के बाद का उच्चतम स्तर है।
 
बाजार में लिवाली चौतरफा रही। बीएसई में टिकाऊ उपभोक्ता उत्पादों के समूह को छोड़कर अन्य सभी 19 समूह हरे निशान में रहे। रियलिटी क्षेत्र के लिए रिजर्व बैंक और सरकार द्वारा बुधवार को की गई घोषणाओं से रियलिटी क्षेत्र में सबसे ज्यादा पौने 3 प्रतिशत की तेजी रही।
 
केंद्रीय बैंक ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्रों के लिए आवास की ऋण सीमा 28 लाख से बढ़ाकर 35 लाख और ग्रामीण क्षेत्र के लिए 20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख कर दी है। इसके अलावा बुधवार से ही प्रभाव में आए अध्यादेश से अब रियलिटी कंपनियों के डूबने पर अग्रिम भुगतान करने वाले ग्राहकों को भी ऋणदाताओं की समिति में जगह देने से भी धारणा मजबूत हुई है। 
 
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील में पौने चार प्रतिशत की तेजी रही। टाटा मोटर्स में सवा 3 प्रतिशत और आईसीआईसीआई तथा एक्सिस बैंक में ढाई प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पत्नी का डेबिट कार्ड इस्तेमाल नहीं कर सकता पति!